राज्य

Bus overturned on Rajiyasar-Vijayanagar route suratgarh | राजियासर-विजयनगर रूट पर बस पलटी: 10…

सूरतगढ़ सर्कल के राजियासर थाना क्षेत्र निजी बस बेकाबू होकर पलटी।

सूरतगढ़ सर्कल के राजियासर थाना क्षेत्र में विजयनगर को जाने वाली निजी बस बुधवार शाम को बेकाबू होकर पलट गई। यह बस विजयनगर जाते समय रघुनाथपुरा और 10 आरडी के बीच सड़क से उतरकर खेत में पलट गई। सूचना मिलते ही आसपास के किसान और राहगीर दौड़कर मौके पर आए।

.

हादसे की सूचना राजियासर पुलिस और 108 को दी गई। इसके बाद पुलिस थाना के एएसआई नूर मोहम्मद जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। हादसे में 10 घायलों को एंबुलेंस 108 से विजयनगर अस्पताल भिजवाया गया। इनमें से बस कंडक्टर को गंभीर चोट के चलते श्रीगंगानगर रेफर किया गया।

बस विजयनगर जाते समय रघुनाथपुरा और 10 आरडी के बीच बेकाबू होकर पलट गई।

पुलिस के मुताबिक राजियासर से विजयनगर के बीच चलने वाली बस विजयनगर जाते समय रघुनाथपुरा और 10 आरडी के बीच बेकाबू होकर पलट गई। संभवतः यह हादसा बस का स्टेयरिंग फेल होने से हुआ है। इस रूट पर चलने वाली बसें कंडम यानी खटारा हालात में संचालित हो रही हैं।

ग्रामीणों को कहना है कि परिवहन विभाग की लापरवाही और अनदेखी के चलते इस रूट पर निजी बस ऑपरेटर आराम से खस्ताहाल बसों का संचालन कर रहे हैं। इससे इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों की जान का जोखिम बना रहता है। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में बस किसी पेड़ या वाहन से नहीं टकराई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

राजियासर पुलिस के अनुसार हादसे के बाद अभी तक किसी ने भी इस संबंध में मामला दर्ज नहीं करवाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button