Accused of bike theft arrested in Ladnun | लाडनूं में बाइक चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:…

लाडनूं से बाइक चुराने के आरोप में सुजानगढ़ का चोर गिरफ्तार।
लाडनूं पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी महीराम बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और फील्ड इंटेलिजेंस की मदद से सुजानगढ़ के बाड़ा निवासी छोटूराम नायक (35) को पकड़ा।
.
घटना 30 अगस्त की सुबह 9:30 बजे की है। शिकायतकर्ता रमजान खां अपनी बजाज सीटी 100 बाइक से सब्जी मंडी गया था। उसने बाइक जानूं साइकिल वाले की दुकान के सामने खड़ी की। विनोद चाय की दुकान पर चाय पीने गया और लौटने पर बाइक गायब मिली।
पुलिस ने 31 अगस्त को धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी को पकड़ा गया। उसके पास से चोरी की बाइक (नंबर आरजे 21 एसए 3007) बरामद कर ली गई।
इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल बन्नाराम, सुखाराम, अब्दुल शाकिर, हरिराम और अजय कुमार की टीम शामिल थी। पूरी कार्रवाई वृत्ताधिकारी विक्की नागपाल की निगरानी में की गई।