राज्य

There is a possibility of flood in Ghaggar river, Collector visited the floodplain area…

घग्गर नदी में बाढ़ की आशंका के चलते श्रीगंगानगर कलेक्टर डॉक्टर मंजू चौधरी ने सूरतगढ़ में मानकसर पुल से नदी के नाली बेड एरिया का निरीक्षण किया।

घग्गर नदी में बाढ़ की आशंका के चलते हनुमानगढ़ जिला प्रशासन के साथ-साथ अब श्रीगंगानगर जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। इसे लेकर बुधवार शाम को कलेक्टर डॉक्टर मंजू चौधरी ने सूरतगढ़ पहुंचकर पहले मानकसर पुल से नदी के नाली बेड एरिया का निरी

.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीनानाथ बब्बल, उपखंड अधिकारी भरत जयप्रकाश मीणा ने बताया कि नदी में इस समय पानी का बहाव 5000 क्यूसेक चल रहा है जो अब तक सामान्य है और गांवों के लिए किसी प्रकार का खतरा नहीं है। हालांकि, क्षेत्र में किसानों के खेतों के कुछ बंधे ऐसे हैं जो कमजोर स्थिति में है और खेतों के किनारे बने हुए हैं, जिनकी जिनकी देखभाल फिलहाल किसान स्वयं ही कर रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यदि जलस्तर बढ़ता है तो समय पर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं और ग्रामीणों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए।

उन्होंने अधिकारियों से यह भी पूछा कि यदि ज्यादा पानी आता है तो क्या उपाय और व्यवस्थाएं रहेगी? जिस पर अधिकारियों ने बताया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी चल रही है। एसडीआरएफ की टीम को जहां मौके पर बुलाया गया है, तो वहीं जेसीबी मशीन भी स्टैंड बाय मोड में है।

कलेक्टर ने अधिकारियों को जलस्तर बढ़ने पर सभी आवश्यक कदम उठाने के दिए निर्देश।

इसके बाद कलेक्टर का काफिला सूरतगढ़ में एयरफोर्स रोड स्थित फार्म पुल पर पहुंचा जहां से बहाव क्षेत्र का निरीक्षण कर यहां पोकलेन मशीन से हटाई जा रही केळीयों का अवलोकन किया। यहां से निरीक्षण के बाद डीएम का काफिला नई और पुरानी बारेकां के साथ-साथ 45 एसटीजी पहुंचा जहां श्रीगंगानगर जिले में घग्गर नदी का पानी प्रवेश करता है।

कलेक्टर ने यहां भी आबादी क्षेत्र और बंधों की मजबूती के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी के अलावा तहसीलदार विनोद कड़वासरा, नायब तहसीलदार अंकित गोदारा, सब रजिस्ट्रार विनोद गोदारा, डीएसपी प्रतीक मील, सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर नगेन्द्र सिंह, डिस्कॉम के एक्सईएन नेमीचंद वर्मा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अजय सहारण, जलसंसाधन, घग्गर फ्लड कंट्रोल सहित तमाम आलाधिकारी उनके काफिले में साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button