A girl was raped on the pretext of getting a job and marriage kuchaman | नौकरी और शादी का झांसा…

कुचामन सिटी पुलिस ने नौकरी और शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया।
कुचामन सिटी में एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट और रेप के आरोप में 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।
.
वृत्ताधिकारी अरविंद बिश्नोई के अनुसार, आरोपी और पीड़िता की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। आरोपी ने पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 अगस्त को कुचामन सिटी बुलाया। यहां उसने शादी का वादा करके पीड़िता के साथ रेप किया। आरोपी ने पीड़िता को किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता की शिकायत पर 10 अगस्त को पुलिस ने धारा 64(1), 351(2) बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(W), 3(2)(V) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम में कॉन्स्टेबल बनवारी लाल, रोशनलाल, रविन्द्र सिंह और कैलाश चंद शामिल थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।