Ban on glass bottles in Khatushyamji | खाटूश्यामजी में कांच की शीशियां लाने पर रोक: कांटेदार…

खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में कांच की इत्र की शीशियों और कांटेदार गुलाब की बिक्री पर अब रोक लगेगी। लगातार हो रहे हादसों के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। बुधवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने मंदिर का दौरा कर बाबा
.
खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने आई एक युवती के पैर में कांच लग गया और चोटिल हो गई।
बुधवार को भी एक युवती के पैर में मंदिर परिसर में दर्शन करते समय कांच का टुकड़ा चुभ गया था। जिसके बाद खून निकलने लगा। बाद में उसे पट्टी बांधी गई। पहले से हीच की कांच शीशियों में इत्र बेचने पर प्रतिबंध के बावजूद कई दुकानदार नियमों की अनदेखी कर रहे थे। अब जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर, तहसीलदार और नगर पालिका प्रशासन को ऐसी दुकानों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और एसपी प्रवीण नायक ने बाबा श्याम के दर्शन किए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने कांटेदार गुलाब की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। अगर अब कोई दुकानदार इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई होगी। प्रशासन का यह कदम मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा फैसला है।