राज्य

The old servant turned out to be the mastermind of the robbery | भीलवाड़ा में पिता-पुत्र से लूट…

पुलिस ने लूट के मास्टर माइंड को बापर्दा गिरफ्तार किया

भीलवाड़ा में मंगलवार रात पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर 9 लाख 90 हजार रुपए की राशि लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। इस पूरी वारदात को अंजाम देने में उनका पुराना नौकर मास्टर माइंड निकला। पुलिस ने इसे बापर्दा गिरफ्तार किया है ।

.

इसे पकड़ने के लिए पुलिस ने वारदात स्थल के साथ-साथ करीब से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और 50 से ज्यादा डाउटफुल नंबर का इन्वेस्टिगेशन किया। 70 से ज्यादा लोगों से पूछताछ के बाद इसे बापर्दा गिरफ्तार किया ओर लूट की राशि बरामद कर ली।

पुलिस ने मुख्य आरोपी सरजीत (23) पिता रतन सिंह को बापर्दा गिरफ्तार किया है। कोतवाल गजेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद 4 घंटे में पुलिस इस मुख्य आरोपी तक पहुंच गई थी। इससे लूट की राशि बरामद करना और इन्वेस्टिगेशन आज किया गया, इसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने लूट के 9.90 लाख बरामद कर लिए

5 टीमों का गठन किया

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की वारदात को देखते हुए एएसपी पारस जैन, सीओ सिटी मनीष बडगूजर और कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने बदमाशों के निकलने वाले रास्तों पर नाकाबंदी की। होटल ढाबे आदि चेक किए और कई वाहनों को भी चेक किया।

इसके साथ ही टीम ने वारदात स्थल के सीसीटीवी चेक किए और अभय कमांड केंद्र में संभावित रूट पर लगे करीब 400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को चेक किया। टोल प्लाजा और उसके आसपास के एरिया में भी सर्च किया गया।

20 हजार मोबाइल नंबर को जांचा

साइबर सेल ने 20 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबरों का इन्वेस्टिगेशन कर 20 नंबरों को मार्क किया और इनका एनालिसिस कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी दुकान पर काम करने वाले नौकर को अरेस्ट किया।इसकी बनाई योजना पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया।

पीड़ित से वारदात के बाद पूछताछ करते कोतवाल गजेन्द्र सिंह

ये था मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र के बाजार नंबर दो में मीनाक्षी स्टोर के नाम से बीड़ी सिगरेट और तंबाकू का व्यापारी धर्मदास रूटीन की तरह मंगलवार रात करीब 9 बजे शॉप मंगल करके 10 लाख रुपए कैश लेकर स्कूटर से अपने बेटे सुनील के साथ रवाना हुए थे।

पिता-पुत्र जब शास्त्री नगर अपने घर के आसपास पहुंचे, इसी बीच स्विफ्ट कार में सवार होकर 5 से 6 लुटेरे वहां पहुंचे उनके स्कूटर के आगे अपनी कार लगाई और उतरते ही दोनों के साथ मारपीट कर कैश से भरा बैग लूट कर भाग निकले थे,घटना के बाद पुलिस ने शहर में सब तरफ नाकेबंदी करवाई थी ।

ये रहे टीम में शामिल

आरोपी को पकड़ने की टीम में कोतवाल गजेंद्र सिंह, डीएसटी इंचार्ज राजपाल, साइबर सेल एएसआई आशीष कुमार, शंभू दयाल,अशोक कुमार, सत्यकाम, हेड कॉन्स्टेबल इंद्रमल, हरीश, विजेंद्र, मुकेश कॉन्स्टेबल, महावीर , संजय , समय, ताराचंद , भूपेंद्र , विनोद , अनिल अजय , नंदकिशोर,सनी,हंसराज ,किशोर,दीपक, पिंटू शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button