Players of Rajasthan Ranji team were shortlisted | राजस्थान रणजी टीम के खिलाड़ियों को किया गया…

राजस्थान रणजी टीम का कैंप 5 से 30 सितंबर तक नाथद्वारा के मिराज स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सिलेक्शन कमेटी ने घरेलू सत्र के टूर्नामेंट की परफॉर्मेंस के आधार पर 30 खिलाड़ियों को सिलेक्ट किया है। जिनमें से टॉप खिलाड़ियों को
.
RCA एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने बताया कि बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2025 – 26 की सीनियर रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली राजस्थान टीम के संभावितों का ट्रेनिंग कैंप 5 से 30 सितंबर से नाथद्वारा के मिराज स्टेडियम में आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान पुरुष सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने RCA द्वारा आयोजित राज्य सीनियर कॉल्विन शील्ड और सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी (मल्टी डेज) में परफॉमेंस के आधार पर राज्य सीनियर टीम के संभावितों के ट्रैनिंग कैंप में खिलाडियों का सिलेक्शन किया गया है। कैंप के बाद अब इन्हीं खिलाड़ियों में से टीम का सिलेक्शन किया जाएगा।
RCA ने इन खिलाड़ियों को कैंप के लिए किया शॉर्टलिस्ट
1. अभिजीत तोमर
2. महिपाल लोमरोर
3. दीपक चाहर
4. मानव सुथार
5. दीपक हुड्डा
6. कार्तिक शर्मा
7. समर्पित जोशी
8. कुणाल सिंह राठौड़
9. खलील अहमद
10. प्रधुमन पारेख
11. आकाश सिंह
12. अनिकेत चौधरी
13. तनवीर उल हक़
14. अजय सिंह कुकना
15. राहुल चाहर
16. करण लाम्बा
17. अशोक शर्मा
18. दीपक चौधरी
19. धनंजय तिवारी
20. रोहित खीचड़
21. अनिरुद्ध सिंह चौहान
22. जयदीप सिंह
23. सलमान खान
24. मुकुल चौधरी
25. कमलेश पटेल
26. सौरभ गोदारा
27. अव्यांश सिंह
28. सुमित गोदारा
29. जय गोयल
30. मोहित जैन