Hanumangarh’s Naveen won bronze in state level judo Hanumangarh Rajasthan | राज्य स्तरीय जूडो…

राज्य स्तरीय सब-जूनियर व केडिट जूडो प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के नवीन ने जीता कांस्य।
भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर व केडिट जूडो प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के युवा खिलाड़ी नवीन ने कांस्य पदक जीता है। विद्या सेंट्रल एकेडमी स्कूल के छात्र नवीन ने अपनी पहली ही प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की है।
.
नवीन ने कठिन मुकाबलों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। स्कूल के खेल प्रशिक्षकों के अनुसार, नवीन एक अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी हैं। उन्होंने नियमित अभ्यास और आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता प्राप्त की है।
स्कूल के निदेशक दीपक कश्यप ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्कूल के खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।
नवीन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और स्कूल को दिया है। उन्होंने बताया कि उनका अगला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतना है। इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और साथियों ने नवीन को बधाई दी है।