बिहार चुनाव में क्या होगी रणनीति? अमित शाह के आवास पर साढ़े तीन घंटे चली बैठक; विजय सिन्हा और…

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हर राजनीतिक दल अपनी सियासी रणनीति को धार देने में जुट गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी स्थिति को देखते हुए बिहार के लिए अपनी रणनीति को और दुरुस्त करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर बिहार बीजेपी के नेताओं की बुधवार (3 सितंबर, 2025) को बैठक हुई.
बैठक में किन-किन नेताओं के साथ अमित शाह ने किया चुनाव को लेकर मंथन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर हुई बैठक तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक लगातार चली. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. एल. संतोष भी मौजूद रहे. इसके अलावा बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी बैठक में मौजूद रहे.
बैठक में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, राज्य सरकार के मंत्री मंगल पाण्डे, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, सांसद राधामोहन सिंह और सांसद संजय जायसवाल भी शामिल रहे. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन हुआ.
25 सितंबर तक किया जाएगा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में विधानसभा स्तर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का कार्यकर्ता सम्मलेन होगा. इस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 25 सितंबर तक किया जाएगा. इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति का भी गठन किया जाएगा. सभी बड़े नेता समिति में शामिल होंगे. ये समिति चुनाव प्रचार को शुरू करेगी.
जिले के साथ-साथ विधानसभा स्तर पर समिति का किया जाएगा गठन- दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘चुनाव समिति का गठन हर जिले के नेतृत्व के साथ विधानसभा स्तर पर भी किया जाएगा. इसके अलावा बैठक में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन किया गया है. हालांकि, आज सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा नहीं हुई है.’
यह भी पढ़ेंः ‘जो भी पार्टी के खिलाफ जाएगा, उसे…’, के. कविता की BRS से बर्खास्तगी पर क्या बोले पार्टी के बड़े नेता