देश भर में आई बाढ़ पर शिवराज सिंह चौहान ने जताई चिंता, कहा- ‘संकट की घड़ी में हम किसानों के…

भारत के कई राज्यों में आई बाढ़ और उसके चलते लोगों को हो रही परेशानी पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार (3 सितंबर, 2025) को चिंता जताई है. शिवराज चौहान ने कहा कि उत्तर भारत के राज्यों, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति है.
1.50 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में फसलें हुईं जलमग्न- शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘सीमावर्ती जिलों में बाढ़ की स्थिति है. जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जनता संकट में है. किसान संकट में हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, डेढ़ लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में फसलें जलमग्न हो गईं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के साथ खड़े हैं. उत्तर भारत के राज्यों, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में भी बाढ़ की स्थिति है.’
कल पंजाब के बाढग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने जाएंगे केंद्रीय मंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैं कल गुरुवार (4 सितंबर, 2025) को पंजाब के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जा रहा हूं. मैं अपने किसान भाइयों, बहनों, अपनी जनता से यही कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार की स्थिति पर नजर है. इसके अलावा, हम राज्य सरकार के साथ मिलकर जनता को इस संकट से पार ले जाने के लिए हर संभव उपाय करेंगे.’
मूसलाधार बारिश से देश के कई हिस्सों में आई बाढ़
पिछले कुछ समय से भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी है. इससे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में बाढ़ आ गई है. वहीं, हरियाणा और दिल्ली के इलाको में भी बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. देश के उत्तर हिस्से के अलावा पश्चिम भाग में महाराष्ट्र में भी बारिश के कारण लोगों पर आफत आ गई. किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि में लगी फसलें भारी बारिश और बाढ़ के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गई. वहीं, स्थानीय सरकारें बाढ़ में फंसे लोगों के राहत बचाव कार्य में भी जुटी है.
यह भी पढ़ेंः आसमान में था विमान, अचानक शराबी वकील लगा चिल्लाने, लगाए ‘हर-हर महादेव’ के नारे; मचा हंगामा