Preparation for Anta assembly by-election, voter list released Baran | अंता विधानसभा उपचुनाव की…

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने राजनीतिक दलों को मतदात सूची की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई।
बारां में अंता विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पर चर्चा हुई।
.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 1 जुलाई 2025 को अर्हता तिथि मानकर 3 सितम्बर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया। राजनीतिक दलों को सूची की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दी गई। दावे-आपत्तियां 3 से 17 सितम्बर तक स्वीकार की जाएंगी। इनका निस्तारण 25 सितम्बर तक पूरा किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची 1 अक्टूबर को प्रकाशित होगी।
जिला प्रशासन ने 7 और 14 सितम्बर को विशेष अभियान दिवस घोषित किए हैं। इन दिनों बूथ लेवल अधिकारी सभी मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे। वे दावे-आपत्तियां स्वीकार करेंगे।
अंता क्षेत्र में कुल 2,26,227 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 1,15,982 पुरुष, 1,10,241 महिला और 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर अपना नाम जांच लें।
भाजपा से बीएलए-2 की नियुक्ति शीघ्र करने को कहा गया है। कांग्रेस से भी चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलए-2 नियुक्त करने का आग्रह किया गया। निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद अंता विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 247 से बढ़कर 268 हो गई है।