राज्य

Jewellery and cash were looted by strangling the daughter Bundi Rajasthan | बेटी का गला दबाकर…

बूंदी में हथियारबंद 5 बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी के घर में दिनदहाड़े घुसकर की लूट।

बूंदी के लाखेरी में स्थित शिव नगर में बुधवार दोपहर को एक रिटायर्ड फौजी के घर में हथियारबंद लूट की वारदात हुई। पांच बदमाश बाइक से आए और पिस्टल के बल पर लूटपाट की। घटना रिटायर्ड फौजी शांति लाल के घर में हुई। वारदात के समय वे किसी काम से लाखेरी से बाहर

.

अर्चना के मुताबिक, दोपहर सवा 12 बजे पांच बदमाश अचानक घर में घुस आए। वह रसोई में काम कर रही थी। बदमाशों ने उसका गला दबा दिया। तीन बदमाश कमरों में घुसकर अलमारी समेत अन्य जगहों की तलाशी लेने लगे। उन्होंने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली।

बदमाश जाते समय मकान के बाहर कुंडी लगाकर चले गए। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। घटना के दौरान ऊपर के कमरे में मौजूद भाभी को लोगों की आवाजें सुनकर नीचे आने पर वारदात का पता चला।

लाखेरी एसएचओ सुभाष शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। मौके से एटीएम कार्ड, कुछ नकदी और चांदी के सिक्के बरामद हुए हैं। कुछ दिन पहले परिवार के एक सदस्य को फोन पर घटना की आशंका जताई गई थी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button