Accused of assaulting Panchayat Secretary arrested Bundi Rajasthan | पंचायत सचिव से मारपीट के…

बूंदी की देईखेड़ा पुलिस ने पंचायत सचिव से मारपीट के दो आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला।
बूंदी के देईखेड़ा क्षेत्र में पंचायत सचिव से मारपीट के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस सुरक्षा के बीच कस्बे के मुख्य बाजार में घुमाया गया।
.
घटना 25 अगस्त की है, जब रेबारपुरा पंचायत सचिव ओपी नामा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री लेकर जा रहे थे। प्रतापगढ़ पुलिया के पास 5-6 लोगों ने उन्हें रोका और राहत सामग्री छीन ली। आरोपियों ने सचिव के साथ मारपीट भी की। राहगीरों के जमा होने पर आरोपी फरार हो गए।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा के निर्देश पर लाखेरी वृत्ताधिकारी नरेंद्र नागर के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पुलिस ने इंदरगढ़ क्षेत्र से मुख्य आरोपी प्रहलाद गुर्जर (40) और पप्पू लाल मीणा (40) को गिरफ्तार किया। दोनों छप्पनपुरा के रहने वाले हैं।
देईखेड़ा थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
फरारी के दौरान आरोपी लगातार बदलते रहे ठिकाने
देईखेड़ा पुलिस थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी कन्हैया लाल मीणा ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से मौके पर जमा भीड़ का फायदा उठाकर भाग गए थे। फरारी के दौरान आरोपी लाखेरी क्षेत्र में उतराना-इंदरगढ़ क्षेत्र में केमला कोटड़ी आदि जगहों पर रोज ठिकाना बदलकर छुपते रहे। घटना के करीब एक सप्ताह बाद पुलिस की दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
घटना के विरोध में सचिवों ने किया काम बहिष्कार
पंचायत सचिवों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक पंचायत में बाढ़ राहत शिविरों के काम का बहिष्कार कर दिया था। जिससे आमजन प्रभावित था।