खेल

BCCI में जल्द होंगे चुनाव, राजीव शुक्ला प्रेसिडेंट बनेंगे या नहीं? IPL चेयरपर्सन की नौकरी भी…

Rajeev Shukla And Arun Dhumal In BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी के अध्यक्ष पद से रिटायर होने बाद ये पोस्ट खाली हो गई है. इस समय राजीव शुक्ला बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. आईपीएल के चेयरपर्सन अरुण धूमल का पद भी खाली हो सकता है. अरुण धूमल को अक्टूबर 2025 में बीसीसीआई में अलग-अलग पदों पर काम करते हुए छह साल पूरे होने वाले हैं, जिसके बाद उनका तीन साल का कूलिंग-ऑफ पीरियड शुरू होगा, जिसके तहत वे तीन साल तक बीसीसीआई में अफसर नहीं रहेंगे.

BCCI Elections में कई बड़े सवाल

बीसीसीआई में होने वाले इलेक्शन से पहले कई सवाल खड़े हो गए हैं, जिसमें बीसीसीआई के अध्यक्ष से लेकर आईपीएल चेयरपर्सन के पद पर कौन बैठेगा, ये अब इलेक्शन के बाद ही पता चल पाएगा.

राजीव शुक्ला बनेंगे BCCI के अध्यक्ष?

सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या राजीव शुक्ला ही बीसीसीआई के अध्यक्ष बनेंगे. राजीव शुक्ला कई सब-कमेटी, कमेटी, आईपीएल चेयरपर्सन और भारतीय टीम के मैनेजर जैसे कई रोल निभा चुके हैं और काफी लंबे समय से बोर्ड के साथ जुड़े हुए हैं. राजीव शुक्ला 2020 में BCCI के उपाध्यक्ष बने. राजीव शुक्ला अगर बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने जाते हैं, तब उनका कार्यकाल दिसंबर 2026 में पूरा हो जाएगा.

 सुप्रीम कोर्ट के 2022 में आए फैसले के मुताबिक, कोई भी अधिकारी छह साल तक ही इस अथॉरिटी में अफसर रह सकता है. बीसीसीआई में office bearer के चार पद हैं, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सेक्रेटरी और ट्रेजरर का पद शामिल है. राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष के पद पर 4.5 साल से ज्यादा का समय हो गया है. अगर वे अध्यक्ष बनते हैं, तब उन्हें दिसंबर 2026 में इस पद से हटना होगा.

अरुण धूमल का Cooling-off period

BCCI इलेक्शन में दूसरा सवाल ये है कि क्या आईपीएल चेयरपर्सन अरुण धूमल को कूलिंग ऑफ पीरियड पूरा करना होगा. अरुण धूमल 2019 में ट्रेजरर बनाए गए थे और 2022 में उन्हें आईपीएल चेयरपर्सन का रोल मिला. धूमल ने बीसीसीआई में 6 साल तो पूरे कर लिए हैं, लेकिन office-bearer के तौर पर तीन साल ही हुए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर अरुण धूमल को कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाना होता है, तब अनिरुद्ध चौधरी को आईपीएल चेयरपर्सन बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका ने ODI वर्ल्ड कप के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानिए किस-किस को मिला मौका?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button