नेहरू का ऐतिहासिक बंगला बिका, जानें कितने में बिका और किसने खरीदा गांधी फैमिली का पुश्तैनी…

Nehru Bungalow: दिल्ली के लुटियंस जोन में बना वह ऐतिहासिक बंगला, जहां कभी भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू रहते थे, अब बिक गया है. इस बंगले की डील करीब 1100 करोड़ रुपये में तय हुई है. यह बंगला 17 यॉर्क रोड (अब मोतीलाल नेहरू मार्ग) पर है और इसे दिल्ली के सबसे खास पते में माना जाता है.
एफपीजे की रिपोर्ट के अनुसार, इस बंगले की शुरुआती कीमत 1400 करोड़ रुपये रखी गई थी, लेकिन बातचीत के बाद इसे घटाकर 1100 करोड़ रुपये में बेच दिया गया. यह बंगला इस समय राजकुमारी कक्कड़ और बीना रानी के पास था, जो राजस्थान के शाही परिवार से जुड़ी मानी जाती हैं.
3.7 एकड़ में फैला हुआ है बंगला
यह बंगला करीब 14,973 वर्ग मीटर (लगभग 3.7 एकड़) ज़मीन पर बना है और इसका बना हुआ क्षेत्र लगभग 24,000 वर्ग फुट है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बंगले को खरीदने वाले का नाम अभी सामने नहीं आया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि खरीदार देश के एक बड़े उद्योगपति हैं, जिनका काम पेय पदार्थ (बेवरेज) क्षेत्र से जुड़ा है.
सौदा अभी अंतिम चरण में है. एक बड़ी लॉ फर्म इस संपत्ति के सभी कानूनी कागजात की जांच कर रही है. कानूनी प्रक्रिया के तहत वकीलों ने एक सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अगर किसी का इस बंगले पर कोई दावा है तो वह सात दिनों के भीतर सामने आए. इसके बाद कोई भी दावा मान्य नहीं होगा.
बेहद खास है लुटियंस जोन
नेहरू का यह बंगला अपनी ऐतिहासिक पहचान और लुटियंस बंगला जोन (LBZ) में होने की वजह से बहुत खास है. यह इलाका करीब 28 वर्ग किलोमीटर में फैला है और इसे 20वीं सदी की शुरुआत में ब्रिटिश आर्किटेक्ट एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया था. यहां लगभग 3,000 बंगले हैं, जिनमें से ज्यादातर मंत्रियों और जजों को सरकारी आवास के रूप में दिए गए हैं. वहीं, करीब 600 बंगले निजी मालिकों के पास हैं, जिन्हें देश के सबसे अमीर परिवारों ने खरीदा है.