टीवी एक्टर आशीष कपूर रेप केस में गिरफ्तार, बाथरूम में जबरन संबंध बनाने के आरोप

टीवी एक्टर आशीष कपूर को दिल्ली पुलिस ने रेप केस में पुणे से अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में कपूर ने बाथरूम के अंदर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस वारदात को दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद 11 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई थी और आरोपी की तलाश शुरू की गई थी.
ये मामला सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ था. पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक करते हुए उसे पुणे से पकड़ा. FIR में शुरुआत में आशीष कपूर, उसके दोस्त, दोस्त की पत्नी और दो अज्ञात लोगों के नाम थे. बाद में पीड़िता ने बयान बदलते हुए कहा कि सिर्फ आशीष कपूर ने उसके साथ रेप किया था.
इंस्टाग्राम पर हुई थी पीड़िता की आशीष कपूर से मुलाकात
पुलिस के मुताबिक पीड़िता की आशीष कपूर से मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. पीड़िता ने ये भी दावा किया कि इस वारदात की वीडियोग्राफी भी हुई थी, लेकिन पुलिस को अभी तक ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला. पीड़िता का आरोप है कि वाशरूम से बाहर निकलने पर आशीष कपूर के दोस्त की पत्नी ने उसकी पिटाई की थी. पुलिस के मुताबिक आशीष कपूर के दोस्त की पत्नी ने ही PCR कॉल की थी.
11 अगस्त को ही दर्ज हुआ था मामला
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 11 अगस्त को आशीष कपूर, उसके दोस्त, उसकी पत्नी और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. 18 अगस्त को, महिला ने एक और बयान दर्ज कराया, जिसमें आरोप लगाया गया कि कपूर और उसके दोस्त ने उसके साथ रेप किया और दोस्त की पत्नी ने उसे मारा. हालांकि 21 अगस्त को, कपूर के दोस्त और उसकी पत्नी को अग्रिम जमानत दे दी गई थी.
सीसीटीवी फुटेज से खुला ये राज
जांच अधिकारियों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों से पता चला है कि आशीष कपूर और महिला एक साथ बाथरूम में दाखिल हुए थे. जब वो बाहर नहीं आए, तो मेहमानों ने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया. कथित तौर पर इसके बाद एक झगड़ा हुआ. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि दोस्त की पत्नी ने उसे मारा.