LVMH प्राइज़ 2025 की ज्यूरी में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण, ग्लैमरस लुक जीत रहा है फैंस का दिल

दीपिका पादुकोण का हर लुक हमेशा ही फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता. चाहे रेड कार्पेट हो, ग्लोबल इवेंट या किसी ब्रांड प्रमोशन का मौका, उनका अंदाज और स्टाइल हमेशा दिल जीतने में कामयाब होता है. ऐसा ही कुछ देखने मिला है 2025 LVMH प्राइज में जहां दीपिका भारत की पहली जूरी मेंबर बनकर पहुंचीं.
इस इवेंट में उनका लुक हर बार की तरह ही फैंस का दिल जीत रहा है. उनके फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट ने न सिर्फ फैंस को दीवाना बनाया है, बल्कि ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का नाम भी ऊंचा किया है. ऐसे में अब फैंस सोशल मीडिया पर उनके इस नए लुक की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, उनके स्टाइल और अंदाज की झलक देखकर लाखों कमेंट्स और पोस्ट्स बन रहे हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती, ग्रेस और कॉन्फिडेंस की खूब तारीफ होती नजर आ रही है.
2022 में दीपिका पादुकोण ने ग्लोबल लग्जरी फैशन हाउसेस जैसे लुई वीटॉन और कार्टियर से साइन किए जाने पर इतिहास रच दिया था. दीपिका इस तरह से देश की पहली भारतीय बनीं जिन्हें साइन किया गया जिससे दूसरे इंडियन स्टार्स को भी आने वाले सालों में इस ट्रेंड में शामिल होने का मौका मिला. अब, दीपिका ने अपने अनोखे सफर में एक और अचीवमेंट जोड़ी है.
अदाकारा को 2025 LVMH प्राइज के फाइनल के लिए लुई वीटॉन की एंबेसडर और जूरी मेंबर घोषित किया गया है और इस तरह से वो इस प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं. बता दें कि दीपिका पिछले साल, नैटली पोर्टमैन 2024 LVMH प्राइज़ फॉर यंग फैशन डिज़ाइनर्स की स्पेशल जूरी में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने स्वीडिश डिजाइनर एलेन होडकवा लार्सन को मेन प्राइज प्रेजेंट किया था.
इस इवेंट के लिए दीपिका पादुकोण के लुक की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. उनका स्टाइलिश अंदाज अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस दौरान उन्होंने ब्राउन और गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन का आउटफिट कैरी किया था. हैवी मेकअप करते हुए उन्होंने मिनिमल एयरिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया. इसके साथ ही अपना सिग्नेचर हेयरस्टाइल स्लीक बन बनाया.
दीपिका पादुकोण की खासियत ये है कि वो हर बार कुछ नया ट्राई करती हैं और उसे बखूबी कैरी भी करती हैं. हर अवतार में उनका अंदाज कुछ अलग होता है, और वही फैंस 2025 LVMH प्राइज़ में देख पा रहे हैं. इसी तरह ही उनका हर लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन जाता है और फैंस लगातार उनकी हर नई झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
फिल्मों की बात करें तो, दीपिका पादुकोण के पास आने वाले समय में कई जबरदस्त प्रोजेक्ट्स हैं. वो डायरेक्टर एटली के साथ फिल्म AA22XA6 में काम करने जा रही हैं, जिसमें उनके अपोजिट अल्लू अर्जुन नजर आएंगे. इस तरह ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़े कोलैबोरेशन में से एक माना जा रहा है. उनके पास अपनी ब्लॉकबस्टर हिट ‘कल्कि 2898 AD’ का सबसे ज्यादा इंतजार किया जाने वाला सीक्वल भी है, जिसमें वो प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं.
Published at : 03 Sep 2025 10:53 PM (IST)