राज्य

Management Committee Meeting at Kendriya Vidyalaya Jaipur | केंद्रीय विद्यालय जयपुर में प्रबंध…

ब्रिगेडियर जैथलिया ने विद्यालय के विकास के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, जयपुर में बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्रिगेडियर अनिल जैथलिया ने की। कर्नल पियूष मिश्रा सहित समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

.

बैठक का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर और उपप्राचार्य बी.एस. राठौर ने अतिथियों का हरित पौध देकर स्वागत किया। प्राचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों की जानकारी दी।

प्राचार्य ने समिति के सुझावों को लागू करने और विद्यालय के समग्र विकास का आश्वासन दिया। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।

ब्रिगेडियर जैथलिया ने विद्यालय के विकास के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। शारीरिक दंड पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और शैक्षिक परिणामों में सुधार पर जोर दिया।

अध्यक्ष ने विद्यालय प्रशासन के कार्यों की सराहना की। प्राचार्य ने समिति के सुझावों को लागू करने और विद्यालय के समग्र विकास का आश्वासन दिया। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button