सान्या मल्होत्रा के फैशन के आगे जाह्नवी कपूर भी फेल! 10 तस्वीरों में देखें स्टाइलिश अवतार

सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा वो अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों का दिल चुरा लेती हैं. एक्टिंग और खूबसूरती के मामले में एक्ट्रेस का कोई मुकाबला नहीं है.
इंडियन हो या वेस्टर्न वो अपने हर लुक से ऑडियंस को इंप्रेस कर देती हैं. फैंस भी उनकी एक झलक के लिए बेकरार रहते हैं.
उनकी हर तस्वीर खूब वायरल होती है और उनका हर स्टाइल फैशन स्टेटमेंट बन जाता है. हर बार अपने लुक्स के साथ एक्ट्रेस नए एक्सपेरिमेंट्स करती हैं जो दर्शकों का दिल लूट लेता है. वाकई उनकी तस्वीरों से नजरें हटा पाना मुश्किल है.
अपने मेहनत के दम पर एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम हासिल कर लिया है. हर बार ही अपनी फिल्मों से दर्शकों के मन में अपनी अमिट छाप छोड़ जाती हैं. सान्या मल्होत्रा की फैन फॉलोविंग की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 4.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस बनने के पहले सान्या मल्होत्रा ने बतौर टीचर भी काम किया है. 15 हजार की सैलरी के साथ उन्होंने बतौर डांस टीचर काम किया है. अब अपनी मेहनत से वो करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं.
‘दंगल’ से डेब्यू करने के बाद सान्या मल्होत्रा को आयुष्मान खुराना के साथ ‘बधाई हो’ में देखा गया था. इन दोनों फिल्मों ने ही उनकी पॉपुलैरिटी को सातवें आसमान में पहुंचा दिया और अब एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
आखिरी बार उन्हें फिल्मी पर्दे पर ‘मिसेज’ में देखा गया था. इस फिल्म के जरिए उन्होंने ऑडियंस की काफी तारीफें बटोरीं और उनकी एक्टिंग की भी बहुत सराहना हुई थी.
फिल्म ‘मिसेज’ में सिंपल हाउसवाइफ का रोल कर सान्या ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था.
अपने करियर में एक्ट्रेस शाहरुख खान, आयुष्मान खुराना, आमिर खान, समेत कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिनमे ‘जवान’, ‘फोटोग्राफ’, ‘लूडो’, ‘पटाखा’, ‘हिट द फर्स्ट केस’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए वो मोटी कमाई करती हैं. जी न्यूज के रिपोर्ट की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपए है.
Published at : 03 Sep 2025 11:05 PM (IST)