Clashes outside Rasa Cafe in Pratap Nagar | प्रताप नगर में रासा कैफे के बाहर झड़प: कॉलोनी…

जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 9 स्थित अलकनंदा कॉलोनी में रासा कैफे को लेकर विवाद सामने आया है।
जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 9 स्थित अलकनंदा कॉलोनी में रासा कैफे को लेकर विवाद सामने आया है। कॉलोनी के गेट नंबर 1 के बाहर कैफे के ग्राहक अवैध रूप से वाहन पार्क करते हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि वाहनों में युवक-युवतियां शराब का सेवन करते हैं और
.
कॉलोनीवासियों ने बताया कि इस कारण महिलाओं को आने-जाने में परेशानी होती है। कई बार छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं। पिछले 6 महीने से कॉलोनी के लोग कैफे संचालक से इस समस्या का समाधान मांग रहे थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
31 अगस्त रविवार को स्थानीय निवासियों और कैफे संचालक कर्मचारियों में झड़प हो गई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जब कॉलोनी के लोग एकजुट होकर कैफे संचालक से मिलने गए, तो नशे में धुत कैफे संचालक और उसके कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार किया। स्थानीय निवासियों ने इस घटना का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की है।