टी20 एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी, टॉप-5 में 2 भारतीय; जानें विराट का नंबर

High Scores In T20 Asia Cup: एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के कई स्टार प्लेयर टीम का हिस्सा नहीं है. टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए ये खिलाड़ी इस बार एशिया कप में नजर नहीं आएंगे. वहीं पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तानी टी20 स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. एशिया कप पहले भी दो बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा चुका है. इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.
एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
एशिया कप 2016 और 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. इन दोनों टूर्नामेंट में मिलाकर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है. वहीं टॉप 5 लिस्ट में कोहली के अलावा रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है.
1- विराट कोहली (Virat Kohli)
एशिया कप टी20 में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी का नाम विराट कोहली है. विराट ने 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 90 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के जड़े लगाए थे. विराट ने इस इनिंग में 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
2- बाबर हयात (Babar Hayat)
हांगकांग चीन के खिलाड़ी बाबर हयात इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बाबर ने 2016 टी20 एशिया कप में 91 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली, जिसमें इस बल्लेबाज ने 9 चौके और 7 छक्के जड़े. बाबर के बल्ले से ये 122 रनों की पारी ओमान के खिलाफ आई थी.
3- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz)
अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर रहमानुल्लाह गुरबाज़ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस बल्लेबाज ने 2022 टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 82 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में गुरबाज़ ने चार चौके और छह छक्के लगाए थे.
4- रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारत की टी20 टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. रोहित ने एशिया कप 2016 में 90 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली थी, जिसमें रोहित ने सात चौके और तीन छक्के जड़े थे. रोहित शर्मा की ये पारी बांग्लादेश के खिलाफ आई थी.
5- सब्बीर रहमान (Sabbir Rahman)
बांग्लादेश के प्लेयर सब्बीर रहमान का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. श्रीलंका के खिलाफ सब्बीर ने 65 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली थी, जिसमें इस बांग्लादेशी बल्लेबाज ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें