‘पीरियड में मंदिर जाना अलाउड नहीं था’, Esha Deol ने बताया- हेयर वॉश भी करना होता था

एक्ट्रेस ईशा देओल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं. ईशा हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में पीरियड्स को लेकर बात की थी. ईशा ने बताया था कि उनके घर में पीरियड्स के दौरान मंदिर में जाने की परमिश नहीं थी.
पीरियड्स को लेकर क्या बोलीं ईशा देओल?
Hauterrfly से बातचीत में जब ईशा से पूछा गया कि क्या घर में पीरियड्स को लेकर ओपनली बातचीत होती थी या नहीं. इस पर ईशा ने कहा, ‘नहीं, मैंने जो भी सीखा वो स्कूल में ही सीखा है. स्कूल में उन्होंने सिखाया. सही टाइम पर पढ़ाना जरुरी था. क्योंकि कई पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो कम्फर्टेबल नहीं होते हैं. उन्हें शर्म आती है.’
ईशा ने बताया कि पीरियड्स में मंदिर नहीं जाने दिया जाता था. ईशा ने कहा, ‘हमें पीरियड्स में मंदिर जाने की इजाजत नहीं थी. जब पीरियड्स खत्म हो जाते थे तो आप बाल धोते थे तो आप मंदिर जा सकते थे और प्रार्थना कर सकते थे. बाल धोने के पीछे का कारण तो नहीं पता, ये ऑर्थोडॉक्स सोच थी, लेकिन मैं फॉलो करती थी और रिस्पेक्ट भी करती थी. क्योंकि ये आपके घर का हिस्सा था जहां आप रह रहे थे.’
बता दें कि ईशा, हेमा और धर्मेंद्र की बेटी हैं. ईशा ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, बॉलीवुड में उन्हें ज्यादा सक्सेस नहीं मिला. वहीं भरत तख्तानी संग शादी के बाद उन्होंने पर्सनल लाइफ में फोकस शुरू कर दिया था. उन्हें इस शादी से दो बेटिया हैं. उन्होंने बेटियों के नाम राध्या और मिराया रखा है.
अब वो भरत से अलग हो गई हैं. भरत संग उनकी शादी टूट गई है. 2025 में ही उन्होंने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी थी.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में हर हफ्ते कौन बना रहा सबसे ज्यादा बैंक बैलेंस, किसे मिल रहे सबके कम पैसे? जानें