Congress MLA Pareek in support of coaching bill | कोचिंग-बिल पर पार्टी-लाइन के खिलाफ जाकर…

विधानसभा में कोचिंग रेगुलेशन बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक ने पार्टी लाइन से अलग जाकर इसका समर्थन किया। सरकार के बिल का समर्थन करने को बीजेपी ने कांग्रेस विधायक दल की फूट बताकर पलटवार किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई कां
.
नेता प्रतिपक्ष की राय का विरोध करते हुए राजेंद्र पारीक ने कहा-
हमारे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोचिंग के लिए बच्चे की 16 साल की उम्र होनी चाहिए थी। भारत की गाइडलाइन कुछ भी हो सकती है लेकिन आप 14 साल के बच्चे को यह कहकर हतोत्साहित कर देंगे कि वह बच्चा कोचिंग में नहीं पढ़ सकता, तो गलत होगा। बाकी राज्यों में भी 14 साल ही है, इसलिए जहां 14 साल है तो वह वहां जाकर कोचिंग कर लेगा।
‘बीज को पेड़ बनते मैंने देखा’
पारीक ने कहा- मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि गरीब परिवार के बच्चे अच्छे इंस्टीट्यूट में नहीं पढ़ पाते थे वो अच्छे कोचिंग में पढ़कर आने वालों से पीछे रह जाते थे, क्योंकि उन्हें माहौल नहीं मिल पाता था। आज सीकर में ग्रामीण अंचल से बच्चे आईपीएस, आईएएस सहित बड़ी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में सिलेक्ट हो रहे हैं। कुछ साल पहले आईआईटी करके आए हुए चंद बच्चों ने सीकर में कोचिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की। उस बीज को पेड़ बनते मैंने आंखों से देखा।
पारीक ने कहा- सीकर की रेवेन्यू 35 परसेंट कोचिंग इंस्टीट्यूट से चलती है। मैं कोचिंग संस्थाओं का नहीं, मैं उन गरीब परिवार के बच्चों को सपोर्ट कर रहा हूं। जो पैसे के अभाव में दिल्ली-जयपुर नहीं जा सकते वो बच्चे सीकर की कोचिंग में पढ़ा रहे हैं। यह कहना कि कोचिंग में माहौल नहीं है, जगह नहीं है, गलत है, वे एक बार सीकर आकर देख लें।
सीकर की ग्रोथ कल्पना से परे
पारीक ने कहा- कोचिंग इंस्टीट्यूट के आने के बाद सीकर की जो ग्रोथ हुई है वह कल्पना से परे है। कोचिंग इंस्टीट्यूट ही सुसाइड की वजह नहीं है, कोचिंग को जिम्मेदार ठहराने को मैं कतई निराधार मानता हूं। यह प्रचार का माध्यम बना दिया कि कोचिंग इंस्टीट्यूट की वजह से राजस्थान बर्बाद हो रहा है, यह गलत है।
जूली बोले- 16 साल से कम उम्र के बच्चों को कोचिंग में नहीं पढ़ाने का प्रावधान क्यों नहीं किया?
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कोचिंग रेगुलेशन बिल पर बहस के दौरान कहा था भारत सरकार की गाइडलाइन के बावजूद कोचिंग स्टूडेंट की उम्र 16 साल नहीं की, आप भारत सरकार की नहीं नहीं मान रहे। चाहे कितने हजार करोड़ की इंडस्ट्री हो, बच्चों की सुसाइड करने के लिए नहीं है। इस बिल को प्रवर समिति को भेजकर क्या सुधार किया? आपने जुर्माना कम करके कोचिंग को फायदा दिया, जुर्माना कम क्यों किया? कोचिंग के दायरे में लाने वाले संस्थानों की छात्र संख्या को बढ़ा दिया। इसके नए प्रावधान कोचिंग वालों को फायदा पहुंचाने वाले हैं। बच्चों की सुसाइड रोकने के लिए जितना फोकस होना चाहिए था, वह नहीं किया।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि पारीक के बयान को फूट के रूप में दिखाएं, लेकिन ऐसा नहीं है।
पारीक के बयान पर जूली बोले- पारीक साहब की राय व्यक्तिगत
राजेंद्र पारीक के सदन में कांग्रेस से अलग स्टैंड लेने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि पारीक साहब ने केवल 16 साल की उम्र पर अपनी राय रखी थी, ये उनके व्यक्तिगत विचार हैं, हो सकता है कि सीकर का मामला अलग हो। आठ बड़े संस्थानों ने शोध के बाद भारत सरकार ने 16 साल की उम्र तय की है। कांग्रेस के सभी विधायकों ने अपनी राय इसी लाइन पर रखी है। बीजेपी चाहती है कि पारीक साहब की व्यक्तिगत राय को फूट के रूप में दिखाए लेकिन ऐसा नहीं है।
कानून मंत्री पटेल बोले- कांग्रेस विधायक दल की फूट सामने आई
कानून और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कोचिंग रेगुलेशन बिल पर कांग्रेस विधायक दल की फूट सामने आई है। राजेंद्र पारीक ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस से अलग जाकर बिल का समर्थन किया है, यह फूट को दर्शाता है।