राष्ट्रीय

Independence Day 2025: युवाओं को रोजगार, GST में होगा सुधार, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर…

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्र के विकास, सुरक्षा, तकनीकी आत्मनिर्भरता और युवाओं के भविष्य से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी का यह महापर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है और हर नागरिक को इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी. 

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को लेकर खास घोषणा की. उन्होंने बताया कि 1 लाख करोड़ रुपए की लागत के साथ ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ आज से लागू हो रही है. इसके तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी हासिल करने वाले युवाओं को 15000 रुपए सरकार की तरफ से मिलेंगे. यह पहला मौका है जब सरकार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले युवाओं को पैसा देगी.

पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर भी की बात

  • ऊर्जा आत्मनिर्भरता पीएम मोदी ने बताया कि 11 साल में सोलर एनर्जी 30 गुना बढ़ी, हाइड्रोपावर और ग्रीन हाइड्रोजन में निवेश, 10 नए परमाणु रिएक्टर कार्यरत, 2047 तक न्यूक्लियर क्षमता 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य.
  • क्रिटिकल मिनरल मिशन पीएम मोदी ने बताया कि रक्षा, तकनीक और चिकित्सा के लिए आवश्यक खनिजों में आत्मनिर्भरता के लिए 1,200 से अधिक स्थानों पर खोज जारी है.
  • भारत का अपना स्पेस स्टेशन पीएम मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत का स्पेस स्टेशन होगा और मेड इन इंडिया जेट इंजन बनाने का आह्वान किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा

  • ऑपरेशन सिंदूर की सराहना भारत की सैन्य कार्रवाई की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सेना को खुली छूट मिली. दुश्मन के क्षेत्र में घुसकर आतंकी ठिकाने नष्ट किए और पाकिस्तान की नींद उड़ाई.
  • क्लीन एनर्जी का लक्ष्य समय से पहले हासिल – पीएम मोदी ने दावा किया कि 2030 का लक्ष्य 2025 में ही पूरा हो गया, और समुद्र मंथन मिशन से तेल और गैस भंडार की खोज जारी है.
  • फर्टिलाइजर में आत्मनिर्भरता पीएम मोदी ने देश के उद्योग जगत और युवाओं से अपना फर्टिलाइजर बनाने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने विदेश निर्भरता खत्म करने का लक्ष्य रखा.
  • मिशन सुदर्शन चक्र अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने युद्ध तकनीक के विस्तार के साथ देश की सुरक्षा को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया.
  • भाषाओं का विकास पीएम मोदी ने सभी भारतीय भाषाओं को आगे बढ़ाने और ज्ञान-विज्ञान में योगदान के लिए भाषा विकास पर जोर दिया.
  • मोटापे पर चेतावनी मोटापे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोटापा बढ़ता संकट है; हर तीसरा व्यक्ति प्रभावित हो सकता है; तेल के उपयोग में 10 फीसदी कमी का सुझाव.
  • पिछड़े क्षेत्रों का विकास पूर्वी भारत सहित पिछड़े जिलों और ब्लॉकों के लिए विशेष विकास योजनाएं.

जीएसीट को लेकर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

  • जीएसटी रिफॉर्म – पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू होंगे, एमएसएमई सेक्टर को विशेष लाभ.
  • मजबूत अर्थव्यवस्था – महंगाई नियंत्रण में, विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत, वैश्विक एजेंसियों से भारत की सराहना.

  • सिंधु समझौते पर रुख पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हक के पानी का उपयोग देश के किसानों के लिए है. उन्होंने यह भी कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button