Dates of mid-term holidays changed in schools across the state | राजस्थान के स्कूलों में मिड…

प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में मिड टर्म छुट्टियों की डेट्स में बदलाव किया गया है। दीपावली पर होने वाली ये छुट्टियां पहले 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होती थी, जिसे बदलकर अब 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक कर दिया गया है।
.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर इस संबंध में सूचना जारी की है।
मदन दिलावर के आदेश पर हुआ फेरबदल
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बुधवार देर शाम करीब साढ़े 6 बजे इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदेश पर छुटिट्यों में फेरबदल किया गया है।
पूर्व में स्कूलों में मिड टर्म अवकाश 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच था लेकिन अब इसे बदल दिया है। छुट्टियां पहले भी बारह दिन थी, अब भी बारह दिन ही होगी। तारीख बदलकर अब 13 से 26 अक्टूबर किया गया है। हालांकि इससे पहले 12 अक्टूबर को रविवार है। ऐसे में स्कूल 11 अक्टूबर तक ही संचालित होंगे। वहीं 25 अक्टूबर को शनिवार को स्कूल फिर से शुरू हो जाएंगे।