राष्ट्रीय

Punjab University student union elections 17 thousand students vote | Chandigarh News | पंजाब…

पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रेसिडेंट पद पर ABVP के गौरव वीर की जीत पर जश्न मनाते कार्यकर्ता।

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्रसंघ के चुनाव हुए। इस बार नतीजों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पहली बार ABVP ने प्रेसिडेंट का पद अपने नाम किया है। गौरव वीर सोहल 3,148 वोटों के साथ विजयी घोषित हुए।

.

वाइस प्रेसिडेंट पद SATH पार्टी के अश्मित सिंह ने जीता। सेक्रेटरी पद SOPU के अभिषेक डागर को मिला और जॉइंट सेक्रेटरी आजाद उम्मीदवार मोहित मंडेरना बने।

प्रेसिडेंट पद के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें गौरव वीर सोहल को 3148, अरदास को 318, जोबनप्रीत सिंह को 198, मनकीरत सिंह मान को 1184, नवनीत कौर को 136, परबजोत सिंह गिल को 1359, सीरत को 422 और सुमित कुमार को 2660 वोट मिले। वहीं 188 ने NOTA दबाया।

चुनाव में माहौल न बिगड़े, इसके लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में 11 डीएसपी, 10 एसएचओ, 10 इंस्पेक्टर, 9 चौकी इंचार्ज और 988 पुलिसकर्मी तैनात रहे। चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। वोटिंग के दौरान कैंपस में दिनभर छात्र नेता बारिश में छाता लेकर विभागों के बाहर खड़े होकर वोट मांगते नजर आए।

पंजाब यूनिवर्सिटी में तैनात चंडीगढ़ पुलिस के कर्मचारी।

छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी तस्वीरें..

छात्रसंघ चुनाव में SOPU के अभिषेक डागर सेक्रेटरी बने। जिसके कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

वोटिंग के लिए जातीं छात्रा से वोट मांगते उम्मीदवार।

कैंपस में जलभराव से होकर वोटिंग के लिए जाते छात्र-छात्राएं।

पल-पल के अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button