Hindi fortnight begins in Kendriya Vidyalaya | केंद्रीय विद्यालय में हिंदी पखवाड़े का आगाज:…

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 जयपुर में बुधवार को हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 जयपुर में बुधवार को हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य राघवेंद्र लाल संतानियां ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण किया।
.
हिंदी संयोजक रघुवीर प्रसाद ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि भावनात्मक एकता का प्रतीक है। उन्होंने पखवाड़े में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। शिक्षक नवरतन सोनी ने हिंदी को राष्ट्रीय एकता का सूत्र बताया।
प्राचार्य राघवेंद्र लाल संतानियां ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण किया।
कक्षा बारहवीं के छात्र मयंक जांगिड़ ने बताया कि हिंदी पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में हिंदी का प्रयोग बढ़ाना और राष्ट्रभाषा को प्रोत्साहन देना है।
प्राचार्य ने कहा कि कोई भी भाषा बुरी नहीं होती। उन्होंने राष्ट्रभाषा के सम्मान पर जोर दिया। उप प्राचार्य के आर मीना ने हिंदी को देश का गौरव बताते हुए मातृभाषा के प्रचार-प्रसार का आह्वान किया।
कार्यक्रम में हिंदी शिक्षिका अंजना बुड़ानिया, हिंदी शिक्षक कमलेश रैगर, संस्कृत शिक्षक संजय ज्योतिषी और अंग्रेजी शिक्षिका मनीषा चौधरी उपस्थित रहे।