ICC Rankings: वनडे, टेस्ट और टी-20 में अभी कौन है नंबर-1 बल्लेबाज, ICC की रैंकिंग देखिए

आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा है. टेस्ट क्रिकेट को छोड़कर अन्य दोनों फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज भारतीय हैं. वनडे में शुभमन गिल और टी20 में अभिषेक शर्मा टॉप पर हैं. वनडे में टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हैं. टी20 में अभिषेक के आलावा एक और भारतीय टॉप 5 में शामिल है.
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रुट नंबर-1
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. उनकी 908 रेटिंग हैं, दूसरे नंबर पर भी इंग्लैंड के ही प्लेयर हैं जबकि टॉप 5 में एकमात्र भारतीय के रूप में यशस्वी जायसवाल हैं, जो लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं.
दुनिया के नंबर-1 ओडीआई बल्लेबाज हैं शुभमन गिल
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. उनके 784 रेटिंग पॉइंट्स हैं. कप्तान रोहित शर्मा 756 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम तीसरे नंबर पर हैं, चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं. न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेरिल मिशेल 5वें स्थान पर है.
टी20 बल्लेबाजों में टॉप पर अभिषेक शर्मा
भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा ने बहुत कम समय में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बादशाहत बनाई. उन्होंने पिछले साल ही टी20 में डेब्यू किया, इस साल फरवरी में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 135 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. ये किसी भी भारतीय द्वारा इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. वह अभी आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर टी20 बल्लेबाज हैं, जो एशिया कप में उनके मनोबल को बढ़ाएगा.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा हैं, वह भी एशिया कप स्क्वाड का अहम हिस्सा हैं. तिलक तीसरे नंबर पर खेलते हैं. आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह 804 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट, चौथे नंबर पर जोस बटलर हैं. कुछ दिन पहले तक नंबर-1 पर रहने वाले ट्रेविस हेड पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं. अभिषेक शर्मा ने हेड को हटाकर ही नंबर-1 का स्थान हासिल किया था.