एशिया कप से पहले कहर बरपा रहा भारत का ये पड़ोसी देश, वनडे के बाद टी20 में भी मचाया धमाल

श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हरा दिया है. एशिया कप से ठीक पहले ये जीत श्रीलंकाई टीम का मनोबल बढ़ाने वाली है. इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 175 रन बनाए थे. आखिरी ओवर तक चले मैच में श्रीलंका ने 4 विकेट शेष रहते जीत प्राप्त की. सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 55 रनों की धुआंधार पारी खेली, बाकी काम डेथ ओवरों में कामिंदु मेंडिस ने कर दिया, जिन्होंने तूफानी अंदाज में 41 रन बनाए.
जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बैनेट ने 81 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 175 के स्कोर तक पहुंचाया था, लेकिन उनकी पारी बेकार चली गई. 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही क्योंकि पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने लगभग 10 के रन-रेट से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 96 रनों की सलामी साझेदारी हुई. मेंडिस ने 38 रन और निसांका ने 55 रनों का योगदान दिया.
आखिरी 5 ओवरों में श्रीलंका को जीत के लिए 58 रन बनाने थे, जो उसने 25 गेंदों में ही बना डाले. खासतौर पर कामिंदु मेंडिस विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और मात्र 16 गेंदों में 41 रन जड़ दिए. इस कैमियो पारी में उन्होंने एक चौका और 4 छक्के लगाए.
वनडे सीरीज भी जीत चुकी है श्रीलंका
टी20 सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम वनडे सीरीज में भी परचम लहरा चुकी है. 3 मैचों की ODI सीरीज में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को उसी के घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. खासतौर पर पथुम निसांका शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जिन्होंने वनडे सीरीज की सिर्फ 2 पारियों में 198 रन कूट डाले थे. अब पहले टी20 मैच में भी उन्होंने पचासा ठोक दिया है. निसांका ने अब तक जिम्बाब्वे दौरे पर खेली तीनों पारियों में कम से कम पचासा जरूर ठोका है.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली पास या फेल? फिटनेस रिपोर्ट का रिजल्ट चौंका देगा; रोहित शर्मा पर भी बड़ा खुलासा