The chain of a woman standing at the gate of her house was broken, VIDEO | घर के गेट पर खड़ी…

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के रूपनगर प्रथम में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला के गले की चैन तोड़कर भागे। भागते समय स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
.
दरअसल ने रूपनगर निवासी मीना टांटिया (65) कहीं जाकर अपने घर लौट रही थी। वो घर के गेट पर पहुंची ही थी कि तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर आए और उनसे कुछ पूछने लगे। इतने में ही एक युवक ने झपट्टा मार कर उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली। दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे तो वो चिल्लाते हुए पीछे भागी। महिला के चिल्लाने पर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकलकर आगे से उनको घेरा तो पीछे बैठा युवक उतर कर भाग गया।
एक आरोपी को पकड़ा
मोटरसाइकिल चला रहे युवक को मौके पर ही पकड़ा गया। कॉलोनी के लोगों ने चोर को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया। मीना टांटिया ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। वहीं, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के थानाधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।