राज्य

Fake policeman extorted money from professor in Jaipur | जयपुर में फेक पुलिसकर्मी ने प्रोफेसर…

जयपुर में फेक पुलिसकर्मी के एक कॉलेज प्रोफेसर से रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। चार्जशीट में नाम डालने की कहकर फेक पुलिसकर्मी ने कॉल कर धमकाया। वॉट्सऐप कॉल पर नाम हटाने के एवज में 25 हजार रुपए की डिमांड की। कॉलेज के पूर्व एक स्टूडेंट से भी पुलिसकर

.

ASI छुट्‌टन लाल ने बताया- प्रताप नगर के रहने वाले 49 साल के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह एक प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। 20 जुलाई को रात करीब 9 बजे उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम दाताराम बताया। कहा- वे जयपुर के गांधी नगर थाने में हेड कॉन्स्टेबल हूं। किसी सुनील को पुलिस ने उठाया है, उसकी कॉल डिटेल में आपका भी मोबाइल नंबर आ रहा है। आपका नाम की चार्जशीट में डाल रहे है। अभी थाने में आ जाओ, नहीं तो पुलिस वाले आकर आपको ले जाएंगे। बदनामी होगी आपकी। उसके बाद वॉट्सऐप पर कॉल करने को कहा।

वॉट्सऐप कॉल कर मांगे रुपए वॉट्सऐप कॉल करने पर उसने नाम हटाने के लिए मुझ पर 25 हजार रुपए देने का दबाव बनाया। रात का समय होने पर बिना किसी कारण के केस में पड़ने से बचने के लिए ऑनलाइन 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाकि के 10 हजार रुपए अगले दिन गांधी नगर थाने आकर मिलने पर देने को कहा। 21 जुलाई को दोपहर करीब 12:30 बजे वह कॉलेज पहुंच गया। गेट नंबर-2 पर बुलाकर अपनी कार में बैठाकर 10 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। उसके बाद शाम को थाने आकर मिलने की कहा।

10 हजार रुपए वापस लौटाए उसके जाने के बाद बातों पर शक होने पर कॉल कर उसकी आईडी मांगी, जो कि उसने नहीं भेजी। शादी को पुलिस कम्पलेंड करने का मैसेज डालने पर उसने रुपए लौटने का आश्वासन दिया। बार-बार एफआईआर दर्ज करने की कहने पर 23 जुलाई को 10 हजार रुपए वापस ऑनलाइन ट्रांसफर कर डाल दिया। बाकि, 15 हजार रुपए दो-तीन दिन में देने कह कहा, लेकिन रुपए नहीं डाले।

स्टूडेंट से भी रुपए ऐंठे इसी तरह झांसे में लेकर कॉलेज के पूर्व स्टूडेंट से भी सरकारी नौकरी दिलवाने और आरटीओ एक्जाम पास करवाने के लिए 44 हजार 500 रुपए ले लिए। 20 जुलाई को कॉल कर स्टूडेंट से भी गांधी नगर थाने से बोलकर पैसे देने का दबाव बनाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button