खेल

एशिया कप की इस टीम में 18 विराट कोहली जैसे खिलाड़ी, हैरतअंगेज खुलासा आपको भी चौंका देगा

Virat Kohli Fitness Comparison With Asia Cup Team: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी में से एक हैं. विराट डेली वर्क आउट करके और बेहतर डाइट प्लान फॉलो करके अपनी सेहत का खूब ख्याल रखते हैं. लेकिन भारत की हॉकी एशिया कप की टीम में ऐसे ही 18 धुरंधर शामिल हैं, जो कि विराट कोहली की तरह ही पूरी तरह फिट हैं. भारत की क्रिकेट टीम के मेंटल कंडीशनिंग कोच रहे पैडी अप्टन (Paddy Upton) ने इंडिया टुडे से बातचीत में विराट कोहली और टीम इंडिया के हॉकी प्लेयर्स को लेकर अपनी बात रखी है.

विराट कोहली जैसे 18 खिलाड़ी

पैडी अप्टन इस समय भारत की हॉकी टीम के मेंटल कंडीशनिंग कोच हैं. साउथ अफ्रीका के रहने वाले पैडी अप्टन ने क्रिकेट और हॉकी की तुलना करते हुए कहा कि ‘दोनों खेलों में जो सबसे बड़ा अंतर है वो फिटनेस लेवल का है’. पैडी ने आगे कहा कि ‘टीम इंडिया के खिलाड़ियों में केवल विराट कोहली ही हॉकी स्क्वाड की ट्रेनिंग डिमांड को पूरा कर सकते हैं’.

पैडी अप्टन ने आगे कहा कि ‘मैं दोनों टीमों की तुलना नहीं करना चाहता, क्योंकि दोनों ही बिल्कुल अलग खेल हैं. लेकिन मैं चाहता हूं कि भारतीय क्रिकेट टीम आए और हॉकी टीम के साथ केवल आधा ट्रेनिंग सेशन करे और मुझे लगता है कि इसके बाद क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी फर्श पर लेटे होंगे’.

पैडी अप्टन ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली ही केवल इकलौते ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो आधे से ज्यादा ट्रेनिंग सेशन तक टिक पाएंगे. यही एक अंतर है जो मैंने दोनों टीमों के बीच देखा है. अगर फिटनेस की बात करें तो हॉकी टीम में 18 विराट कोहली जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं भारत की क्रिकेट टीम में फिटनेस में केवल एक ही विराट कोहली हैं’.

पैडी ने हॉकी प्लेयर्स को लेकर कहा कि ‘मुझे ऐसी हाई-परफॉर्मिंग टीम के साथ जुड़ना अच्छा लगता है. मैं इनसे काफी कुछ सीखता हूं. मैं जब हॉकी की साइकोलॉजी को समझता हूं तब पता चलता है कि ये एक टीम स्पोर्ट है. क्रिकेट भी एक टीम स्पोर्ट है, लेकिन इससे ज्यादा वो व्यक्तिगत तौर पर भी खेला जाता है’.

यह भी पढ़ें

एशिया कप से पहले ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, टी20 बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में चार भारतीय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button