Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद को लिव-इन रिलेशनशिप में मिला धोखा, कहा- ‘मेरी नाक के नीचे चक्कर चला…

बिग बॉस 19 के घर में एक तरफ लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला जारी है, तो दूसरी तरफ कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ को लेकर भी बड़े खुलासे हो रहे हैं. एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने कुछ समय पहले ही अपने और कुमार सानू के रिश्ते का सच बताया था. वहीं अब बिग बॉस 19 के हालिया प्रोमो में वो लिव इन रिलेशनशिप में धोखा खाने का खुलासा करती दिखी हैं.
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में कुनिका पहले नीलम गिरी से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछती हैं. इस पर नीलम कहती हैं- ‘लगभग नहीं है ऐसा ही समझिए. खत्म ही है. इंसान को मौका देते-देते थेतर हो गए हैं भाई. क्या ही बोले. हमको स्वाभिमानी लड़के पसंद है, स्वाभिमानी जो नहीं है, मेरे बस की बात नहीं है उनके साथ रहना. वही सब कहानी है.’
27 saal tak chhipaakar rakhi Kunickaa ne apne relationship ki kahaani, ab Bigg Boss ke ghar mein woh karengi usse bayaan!
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje #Colors par.#BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19 @iamgauravkhanna @darbar_awez… pic.twitter.com/nGbQhpYHpW
— ColorsTV (@ColorsTV) September 3, 2025
’27 साल अपने रिश्ते को छिपा कर रखा…’
इसके बाद कुनिका कहती हैं- ‘मैंने 27 साल अपने रिश्ते को छिपा कर रखा, मैंने अब जाकर बोला और मैंने इतना हल्का महसूस किया.’ इस पर तान्या मित्तल उनसे पूछती हैं- ‘मतलब वो आपके पति थे?’ फिर कुनिका कहती हैं- ‘नहीं, लिव इन था और वो शादीशुदा थे लेकिन अपनी पत्नी से अलग थे. उन्होंने किसी दूसरी लड़की से मेरे नाक के नीचे चक्कर शुरू कर दिया था.’
इसके बाद नीलम गिरी कुनिका से पूछती हैं कि क्या उन्होंने अपने पार्टनर को छोड़ दिया. इसका जवाब देते हुए कुनिका ने कहा- ‘हां, मैंने छोड़ा. उन्होंने खुद कबूल किया था.’
कुमार सानू के साथ रिश्ते में थीं कुनिका सदानंद
बता दें कि बिग बॉस 19 में आने से पहले कुनिका सदानंद ने खुलासा किया था कि वो सिंगर कुमार सानू के साथ रिलेशनशिप में थीं. उन्होंने बताया था कि उन्होंने सिंगर को 6 साल तक डेट किया था.