‘पुतिन और किम जोंग को मेरी ओर से…’, चीन में मिले रूस और उत्तर कोरिया के नेता तो ट्रंप ने…

चीन के विक्ट्री-डे परेड में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की मौजूदगी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग पर निशाना साधा. उन्होंने शी जिनपिंग पर पुतिन और किम जोंग के साथ मिलकर अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया.
ट्रंप ने जिनपिंग को याद दिलाया इतिहास
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, “चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को यह याद रखना चाहिए कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने चीन को विदेशी आक्रमण से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की थी. इस युद्ध में कई अमेरिकी सैनिकों ने अपनी जान गंवाई और उनके बलिदान को चीन को सम्मान देना चाहिए.“ ट्रंप ने यह भी उम्मीद जताई कि यह समारोह शी जिनपिंग और चीनी जनता के लिए गौरवपूर्ण होगा.
पुतिन और किम जोंग को मेरी शुभकामनाएं: ट्रंप
ट्रंप ने कहा, “कृपया व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं दीजिए, क्योंकि वे संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.” इससे पहले ट्रंप ने इस बात को खारिज कर दिया था कि चीन और रूस के बीच बढ़ते संबंधों से वैश्विक मंच पर अमेरिका के लिए चुनौतियां पैदा होंगी. उन्होंने ओवल ऑफिस में कहा कि शी जिनपिंग के साथ उनके अच्छे संबंध और और चीन को अमेरिका की बहुत जरूरत है.
अमेरिका के पास सबसे ताकतवर सेना: ट्रंप
पुतिन और किम जोंग उन के साथ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चेतावनी दी कि दुनिया को शांति या युद्ध के बीच चुनाव करना होगा. ट्रंप से पूछा गया कि अमेरिका के खिलाफ रूस और चीन की धुरी बनने क्या आप चिंतित हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं. हमारे पास दुनिया की अब तक की सबसे मजबूत सेना है. वे कभी भी हम पर अपनी सेना का इस्तेमाल नहीं करेंगे.’
ये भी पढ़ें : किसी ने उठाया गिलास तो कोई पोंछने लगा कुर्सी… पुतिन संग मीटिंग के बाद किम जोंग के स्टाफ ने मिटा दिए सारे सबूत, Video