‘एटीट्यूड खत्म ही नहीं हो रहा’, लालबागचा राजा में शिल्पा शेट्टी ने फीमेल कॉप को सेल्फी देने से…

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो की वजह से वो ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. शिल्पा शेट्टी को मंगलवार को लालबागचा राजा में देखा गया. वो गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचीं थी. इस दौरान एक फीमेल कॉप ने उनसे सेल्फी मांगी तो शिल्पा ने मना कर दिया. शिल्पा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
शिल्पा शेट्टी हुईं ट्रोल
वीडियो में दिखाया गया कि शिल्पा शेट्टी दर्शन के लिए जा रही थीं. तभी एक फीमेल कॉप आती हैं और वो सेल्फी के लिए कहती हैं. लेकिन शिल्पा उंगली दिखाकर सेल्फी लेने से इंकार कर देती हैं. शिल्पा के बॉडीगार्ड भी कहते हैं कि ‘मैडम ये मत करो’. वीडियो में शिल्पा ग्रीन और रेड कलर की साड़ी में देखा गया. उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल, चोकर नेकलेस से लुक कंप्लीट किया.
शिल्पा को इस वीडियो की वजह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. एक यूजर ने लिखा- डांस शो में तो इतना इमोशनल होकर दिखाती हैं और यहां एटीट्यूड देखो. एटीट्यूड खत्म ही नहीं हो रहा है. लोगों को शिल्पा का एटीट्यूड पसंद नहीं आ रहा है.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी हर साल अपने घर में भी गणपति बप्पा का वेलकम करती हैं. लेकिन इस बार में घर में डेथ होने की वजह से वो गणपति बप्पा को घर लेकर नहीं आईं. वर्क फ्रंट पर शिल्पा शो सुपर डांसर 5 को जज कर रही हैं. शो में गीता कपूर और मर्जी भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वो फिल्म Sukhee में नजर आई थीं. फिल्म में अमित साद, कुशा कपिला, पवलिन गुजराल भी नजर आए थे.
अब वो फिल्म KD: The Devil में नजर आएंगी. ये उनकी पहली कन्नड़ फिल्म है.
ये भी पढ़ें- Aankhon Ki Gustaakhiyan OTT Release: ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम