राष्ट्रीय

ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच PM मोदी गए चीन, पुतिन और जिनपिंग से की मुलाकात; क्या बोले पूर्व…

Former PM HD Deve Gowda praises PM Modi: अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ को लेकर जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की तारीफ की है.

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने कहा कि मोदी सरकार जिस सक्रियता से विकल्प तलाश रही है, उसका देश को निकट भविष्य में बड़ा लाभ मिलेगा.

‘अमेरिका को बदलना होगा रुख’

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका को अपने रुख पर फिर से विचार करना होगा क्योंकि भारत आर्थिक, जनसांख्यिकीय और लोकतांत्रिक लाभों का अनोखा मिश्रण पेश करता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की हाल की जापान और चीन यात्राएं बेहद सफल रही हैं और इनसे भारत को नई पहलों का लाभ जरूर मिलेगा.

पूर्व प्रधानमंत्री ने पुतिन और जिनपिंग को बताया अहम 

पूर्व प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाक़ातों को अहम करार दिया. उन्होंने कहा कि इन मुलाक़ातों की तस्वीरें और वीडियो महज मित्रता का संकेत नहीं बल्कि एक नई विश्व व्यवस्था की शुरुआत का प्रतीक हैं, जिसमें भारत केंद्र में है.

यूक्रेन युद्ध पर भारत की भूमिका

उन्होंने ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए पुतिन से बातचीत करने पर पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत के शब्दों को दुनिया उसकी ईमानदारी और ऐतिहासिक मूल्यों की वजह से गंभीरता से लेती है. 

मल्टी-अलाइनमेंट पॉलिसी को बताया फ्यूचर

देवगौड़ा ने कहा कि मोदी की मल्टी-अलाइनमेंट पॉलिसी भारत के लिए आगे की सोच वाला कदम है . उनके अनुसार यह नीति पुरानी गुटनिरपेक्ष नीति से कहीं ज्यादा उपयोगी और व्यावहारिक है . उन्होंने यह भी कहा कि भारत को दुनिया से बातचीत अपनी शर्तों पर और अपनी सभ्यता की गरिमा बनाए रखते हुए करनी चाहिए .

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस समय बड़े मोड़ पर खड़ा है और चुनौतियों से अवसर बनाने के लिए धैर्य और आत्मविश्वास की जरूरत है. उन्होंने पीएम मोदी की दृढ़ता की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना भी की.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button