राज्य

Mavli MLA Pushkalal Dangi raised the Dabok rape case in the assembly | अवैध शराब की दुकान के…

विधानसभा में आज मावली विधायक पुष्करलाल डांगी ने डबोक रेप मामले को उठाया।

उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में करीब 23 दिन पहले 8 साल की बच्ची से रेप और उसके बाद पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ के मामले को आज राजस्थान विधानसभा में मावली विधायक पुष्करलाल डांगी ने उठाया।

.

विधानसभा में डांगी ने कहा कि उदयपुर के डबोक थाने से 500 मीटर दूर एक अवैध रूप से शराब की दुकान चलती और वहां पर रात को कुछ व्यक्तियों ने नशे के दौरान आठ साल की बालिका के साथ रेप किया। बालिका को रात को परिवार के लोग अस्पताल ले गए।

डांगी ने सदन में कहा कि सुबह परिवारजनों ने थाने के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। दोपहर एक बजे तक कोई जवाब प्रशासन की तरफ से नहीं दिया गया। प्रदर्शन कर न्याय की मांग की जा रही थी इस बीच कुछ लोग आक्रोशित हो गए और पथराव किया और गाड़िया भी टूटी।

डांगी ने कहा कि जो निर्दोष लोग थे 39 उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर उनको जेल में डाल दिया और आज भी जेल में है।

डांगी ने विधानसभा में सवाल उठाते हुए कहा कि मेरा कहना है कि थाने से 500 मीटर दूर अवैध रूप से शराब की दुकान खुली तो उसका जिम्मेदार कौन है। उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और निर्दोष को राहत दी जाए। साथ ही अवैध रूप से दुकान संचालित करने में जो भी अधिकारी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इससे संबधित ये खबर भी पढ़े….

उदयपुर में 8 साल की बच्ची से रेप:आक्रोशित भीड़ ने पुलिस-SDM की गाड़ी तोड़ी, रोड जाम किया; बसों में भी की तोड़फोड़ (पूरी खबर पढ़े…)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button