विराट कोहली पास या फेल? फिटनेस रिपोर्ट का रिजल्ट चौंका देगा; रोहित शर्मा पर भी बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकांश खिलाड़ी इस समय बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मौजूद हैं. यहां खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट होना है, लेकिन इसी बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विराट कोहली ने लंदन में फिटनेस टेस्ट दिया है, जिसमें वो पास हो गए हैं. खबरों की मानें तो विराट ने बीसीसीआई से परमिशन ली थी कि उन्हें यूनाइटेड किंगडम में फिटनेस देने दिया जाए. दैनिक जागरण के मुताबिक रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी टेस्ट पास कर लिया है.
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट अनुसार रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने भी बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. दूसरी ओर विराट कोहली भी टेस्ट में पास हो गए हैं, लेकिन खास निगरानी में उनका फिटनेस परीक्षण लंदन में हुआ. अधिकांश खिलाड़ियों की फिटनेस जांच हो चुकी है, लेकिन चोट और अन्य कारणों से अनुपलब्ध खिलाड़ियों का अभी तक टेस्ट नहीं हो पाया है. बताते चलें कि एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेटर जल्द ही दुबई रवाना होने वाले हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली एशिया कप में नहीं खेलेंगे, क्योंकि इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. चूंकि रोहित और विराट टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, इसलिए वो एशिया कप में नहीं खेलेंगे.
किन खिलाड़ियों का हो चुका है टेस्ट?
दैनिक जागरण की इसी रिपोर्ट में उन नामों का खुलासा हुआ, जिनका फिटनेस टेस्ट हो चुका है. बताया गया कि अब तक मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जीतेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिनव मनोहर, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, आवेश खान, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, मुकेश कुमार, हार्दिक पांड्या, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट दे दिया है.
फिटनेस परीक्षण के दूसरे चरण में केएल राहुल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा और आकाशदीप का भी टेस्ट होना अभी बाकी है.
यह भी पढ़ें:
Punjab Floods: पंजाब में आई बाढ़ पर छलका केएल राहुल का दर्द, जो कहा वो जानकर आपका भी दिल टूट जाएगा