‘दुर्भाग्य है कि पाकिस्तान…’, शहबाज शरीफ ने रूस के साथ ट्रेड की जताई इच्छा तो पुतिन ने दिया…

चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में शामिल होने पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय मुलाकात की. इस बैठक में शहबाज शरीफ ने भारत का भी जिक्र किया. उन्होंने ने पुतिन से रूस और पाकिस्तान के बीच संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा जताई.
पुतिन बोले- दुर्भाग्य से पाकिस्तान…
शहबाज शरीफ ने कहा, ‘हम आपके भारत के साथ संबंधों का सम्मान करते हैं. यह बिल्कुल ठीक है. मगर हम भी रूस के साथ मजबूत संबंध रखना चाहते हैं.’ पाकिस्तानी पीएम ने व्यापार, ऊर्जा, कृषि समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई तो उस पर व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें जवाब दिया. पुतिन ने कहा, ‘दुर्भाग्य से कई परिस्थितियों के कारण हमारे बीच व्यापार में कमी आई है. हम व्यापार को लेकर स्थिति का आकलन करेंगे. दुर्भाग्य से पाकिस्तान नई-नई विपत्तियों का सामना कर रहा है.’
साउथ एशिया, अफगानिस्तान को लेकर हुई चर्चा
पुतिन ने शहबाज शरीफ ने कहा कि उनके नेतृत्व में पाकिस्तान सभी चुनौतियों से उभरेगा. पुतिन ने शहबाज से पाकिस्तान में आए बाढ़ को लेकर जानकारी ली. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि SCO जैसे मंचों पर सहयोग क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए काफी अहम है. दोनों नेताओं ने साउथ एशिया, अफगानिस्तान, मिडिल ईस्ट और यूक्रेन जंग जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की.
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने नवंबर में रूस की यात्रा करने और एससीओ के प्रमुखों की बैठक में भाग लेने के लिए पुतिन का निमंत्रण स्वीकार किया. एससीओ बैठक में शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसियों के साथ सामान्य और स्थिर संबंध चाहता है और टकराव की बजाय बातचीत को प्राथमिकता देता है. कहा, ‘हम सभी अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय संधियों का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सभी सदस्य समान सिद्धांतों का पालन करेंगे.’
ये भी पढ़ें : कल ही पुतिन से मिले शहबाज, आज हो गया पाकिस्तान को ठिकाने लगाने का इंतजाम, आसिम मुनीर के फूले हाथ-पांव