बिग बॉस 19 में हर हफ्ते कौन बना रहा सबसे ज्यादा बैंक बैलेंस, किसे मिल रहे सबके कम पैसे? जानें

सलमान खान का शो बिग बॉस 19 काफी पसंद किया जा रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स पसंद किए जा रहे हैं. शो में गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, अवेज दरबार, कुनिका सदानंद, फरहाना, नीलम गिरी जैसे कंटेस्टेंट शो में नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि शो में कौनसे एक्टर्स हाईएस्ट पेड हैं.
हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौनसे हैं?
शो में अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना नजर आ रहे हैं. गौरव खन्ना शो में अनुज के रोल में थे. शो ने उन्हें काफी नेम-फेम दिया था. गौरव खन्ना अब शो में दिख रहे हैं. इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, गौरव खन्ना शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. वो 17.5 लाख हर हफ्ते का चार्ज कर रहे हैं. वो बिग बॉस की हिस्ट्री के टॉप 6 हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स में से एक हैं.
दूसरे नंबर पर म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक हैं. अमाल मलिक हर हफ्ते का 8.75 लाख चार्ज कर रहे हैं. वो बिग बॉस 19 के दूसरे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. तीसरे नंबर एक्ट्रेस अश्नूर कौर और डिजिटल क्रिएटर अवेज दरबार हैं. वो हर हफ्ते का 6 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी शो के सबसे कम फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं.
बिग बॉस 19 में हो रहा ड्रामा
बता दें कि बिग बॉस 19 में पहले दिन से जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक तरफ तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. उन्हें फेक कहा जा रहा है. तान्या अपनी लग्जरी लाइफ का शोऑफ करती दिख रही हैं. वहीं कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना के बीच भी तकरार देखने को मिल रही है.
बशीर और फरहाना के बीच में भी काफी लड़ाई-झगड़ा हो रहा है. शो में खाने और सफाई को लेकर भी घमासान जारी है.
ये भी पढ़ें- लालबागचा राजा दर्शन करने गईं दिशा वकानी, ग्रीन आईशैडो- मराठी नथ में दिखीं खूबसूरत, मास्क से ढका चेहरा