आसमान में था विमान, अचानक शराबी वकील लगा चिल्लाने, लगाए ‘हर-हर महादेव’ के नारे; मचा हंगामा

दिल्ली से कोलकाता जा रहे इंडिगो के प्लेन में उस समय हंगामा मच गया, जब एक यात्री अचानक ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगाने लगा. शराब के नशे में यात्री ने प्लेन में सवार लोगों से ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने को भी कहा. जब विमान में मौजूद क्रू मेंबर्स ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने उनके साथ भी बदतमीजी की. यह घटना सोमवार (1 सितंबर, 2025) की फ्लाइट नंबर- 6E 6571 में हुई.
एयरलाइन ने मामले को लेकर क्या कहा?
इंडिगो एयरलाइन ने इस मामले में बयान दिया है. कंपनी की ओर से कहा गया कि वकील विमान के सीट 31-D पर बैठा था, जिसने शराब के नशे में क्रू सदस्यों के साथ बदसलूकी की और अन्य यात्रियों को भी परेशान किया. आरोप है कि वह अपने साथ शराब की बोतल साथ में लेकर आया था, जिसे उसने अपने सॉफ्ट ड्रिंक के बोतल जैसा बना रखा था. इस बीच जब एक महिला क्रू सदस्य ने वकील से इस बारे में सवाल किया तो उसने महिला क्रू सदस्य के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर दी.
एयरलाइन ने कहा, ‘एयरलाइन के प्रोटोकॉल के तहत उस यात्री को उपद्रवी घोषित किया गया और कोलकाता पहुंचने पर उसे सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया. इसके बाद संबंधित अधिकारियों के पास इस मामले की औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई गई.’
किसी भी अपमानजनक व्यवहार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी- इंडिगो
इंडिगो ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि एयरलाइन ऐसे किसी भी तरह के अव्यवस्थित या अपमानजनक व्यवहार के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाता है और सभी यात्रियों व क्रू के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और समावेशी माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
वकील ने विमान के क्रू सदस्यों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
हालांकि, वकील ने एक काउंटर-कम्प्लेंट भी दर्ज कराई. उसने एयरलाइन पर आरोप लगाया कि उसके साथ क्रू मेंबर ने उत्पीड़न किया. वकील का यह भी कहना था कि उसके पास जो बोतल थी वह बीयर की बोतल थी और उसने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से खरीदी थी, जिसका कथित बिल भी उसने दिखाया.
यह भी पढ़ेंः ‘पार्टी के कुछ नेता कर रहे साजिश’, BRS से सस्पेंड होने के बाद बोलीं के. कविता, MLC पद से दिया इस्तीफा