Tractor-trolley overturned in the river, driver swam out | टोंक में नदी में पलटी…

पानी के तेज बहाव में बहकर रपट से माशी नदी में गिरी ट्रैक्टर – ट्रॉली। ड्राइवर ने तैरकर जान बचाई।
टोंक में नदी पार करते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली बह गई। इस दौरान इसमें रखा किराना, पशु आहार का सामान समेत रुपए भी बह गए। ड्राइवर जैसे-तैसे तैरकर बाहर आया और अपनी जान बचाई।
.
हादसा जिले के पचेवर थाना क्षेत्र के डोरिया गांव के पास माशी नदी पर हुआ। ट्रैक्टर में करी 1 लाख रुपए का सामान था, जो पूरा बह गया। ड्राइवर बहकर करीब 150 मीटर दूर चला गया था।
क्रेन की मदद से नदी में से ट्रॉली को निकलते लोग ।
तेज बहाव में उतारी ट्रैक्टर ट्रॉली, अचानक बह गया युवक
ग्रामीणों ने बताया कि जयपुर पचेवर थाना क्षेत्र के डोरिया निवासी चालक लाला राम माली (60) बुधवार सुबह करीब आठ बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली में ए परचूनी और पशु आहार सामान भरकर पास के कस्बे से गांव जा रहा था।
इस दौरान माशी नदी का रपट पार करते पानी के तेज बहाव में असंतुलित ट्रैक्टर का आगे का एक टायर रपट के नीचे नदी में उतर गया। यह देख ड्राइवर ने ट्रैक्टर को वहीं रोक दिया।
इसके बाद उसने अपने बेटे को फोन कर बताया। बेटा किसी की जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा। जहां ट्रैक्टर लोहे की मोटी चेन से बांधकर बाहर खींच रहे थे। इस दौरान ट्रेक्टर – ट्रॉली असंतुलित होकर पानी के तेज बहाव में पलट कर नदी में गिर पड़ी गई। देखते ही देखते ट्रैक्टर और ट्रॉली मय सामान के नदी में डूब गए और सामान बह गया।
क्रेन की मदद से ट्रॉली को बाहर निकाला गया ।
ड्राइवर जैसे तैसे तैरकर बाहर निकला, लेकिन उसके रखे 30 हजार रुपए भी बह गए। बाद में क्रेन मंगवाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को दोपहर बाद 3 बजे बाहर निकाला गया । यह ट्रैक्टर ट्रॉली भी इसी व्यापारी की थी, जिसका ड्राइवर सामान ले जा रहा था।