Rajasthan Evening Bulletin News Update; RLP Hanuman Beniwal | Jaipur | राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी…

.
आज की सबसे बड़ी खबर विधानसभा में हंगामे से जुड़ी है। वन मंत्री संजय शर्मा बुधवार को भी सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की तरफ बाहें चढ़ाकर आक्रामक अंदाज में बढ़ने लगे। इस दौरान साथी मंत्रियों ने उनको रोका। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा…
पहले टॉप 5 खबरें… 1. जोधपुर में वसुंधरा राजे और RSS प्रमुख की मुलाकात जोधपुर में RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुलाकात की। बुधवार सुबह दोनों के बीच करीब 20 मिनट बातचीत हुई। राजे और भागवत की मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ें
2. जयपुर में जमीन कारोबारियों के 12 ठिकानों पर ED की रेड जयपुर में जमीन से जुड़े घोटालों में ईडी ने बुधवार सुबह जमीनों के कारोबार से जुड़े हुए लोगों के यहां छापेमारी की। ईडी की टीमों ने ज्ञानचंद अग्रवाल, गोवर्धन अग्रवाल, ग्रैंड उनियारा होटल के मालिक दलपत सिंह, प्रभुलाल चोपड़ा, JKD ग्रुप सहित मानसरोवर के चोपड़ा परिवार से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे। पूरी खबर पढ़ें
3. सदन में आक्रामक वन मंत्री बांहें चढ़ाकर जूली की तरफ बढ़े विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को भी खूब हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। कांग्रेस और बीजेपी की नारेबाजी के बीच वन मंत्री संजय शर्मा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की तरफ बाहें चढ़ाकर आक्रामक अंदाज में बढ़ने लगे थे। जोगाराम पटेल और अविनाश गहलोत ने उन्हें रोका। पूरी खबर पढ़ें
4. जयपुर में भारी बरसात, पॉश इलाके डूबे; कोटा-मुंबई ट्रैक पर लैंडस्लाइड जयपुर में करीब 2 घंटे तक हुई मूसलाधार बरसात से कई पॉश इलाके डूब गए। गलता तीर्थ के पिछले हिस्से में पानी के बहाव में 20 श्रद्धालु फंस गए। इन्हें रेस्क्यू टीम ने ह्यूमन चेन बनाकर बचाया है। कोटा के दरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लैंडस्लाइड हो गया। पूरी खबर पढ़ें
5. SHO और पुलिसकर्मियों पर भड़के RLP सांसद हनुमान बेनीवाल चूरू के बीदासर में मंच पर भीड़ कंट्रोल कर रहे SHO सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर RLP सांसद हनुमान बेनीवाल अचानक भड़क गए। उन्होंने कहा- आधे पुलिसवाले दारू पीते हैं। पटककर मेडिकल कराऊंगा। SHO से कहा- बकवास कर रहे हो, औकात में रहो। पूरी खबर पढ़ें
अब 3 अहम खबरें… 6. पिता की अस्थियां विसर्जन कर लौट रहे बेटे की मौत पिता की अस्थियों का विसर्जन कर हरिद्वार से पाली लौट रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। अजमेर के बांदरसिंदरी थाना इलाके में आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिया और पीछे से कार टकरा गई। 5 दिन बाद 8 सितंबर को पिता का बारहवां था। पूरी खबर पढ़ें
7. IIT जोधपुर के डायरेक्टर और एसोसिएट प्रोफेसर में मारपीट IIT जोधपुर के डायरेक्टर से मारपीट मामले में एसोसिएट प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि मीटिंग के दौरान एसोसिएट प्रोफेसर ने गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर ने डायरेक्टर पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया। पूरी खबर पढ़ें
8. बिजली विभाग का कर्मचारी दुबई से चला रहा ऑनलाइन सट्टा उदयपुर में बिजली विभाग का टेक्नीशियन पिछले 8 महीने से ऑफिस से गायब है और दुबई में बैठकर ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। आरोपी का एक साथी पुलिस की गिरफ्त में आया तो उसने पूछताछ में पूरे मामला का खुलासा किया। बिजली कर्मचारी और उसका साथी फरार है। पूरी खबर पढ़ें
खबर जो हटकर है 9. 1 करोड़ 51 लाख रुपए से गणपति का श्रृंगार उदयपुर में गणपति बप्पा का 1 करोड़ 51 लाख 5 हजार 500 रुपए के नोटों से अद्भुत श्रृंगार किया गया। गणपति बप्पा और मंडप को सजाने में 50, 100, 200 और 500 रुपए के 58201 नोटों का उपयोग किया गया। इस भव्य रूप में भगवान के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। पूरी खबर पढ़ें
राजस्थान में कल क्या होगा खास
10. मॉनसून सत्र के कल भी हंगामेदार रहने की संभावना विधानसभा में मॉनसून सत्र के कल भी हंगामेदार रहने की संभावना है। शिक्षा के मुद्दे पर कल सदन में सवाल-जवाब होंगे।