मनोरंजन

Bigg Boss Telugu 9: ‘बिग बॉस तेलुगु’ का 9वां सीजन कब और कहां होगा प्रीमियर, क्या है नागार्जुन…

बिग बॉस तेलुगु अपने नौवें सीज़न के साथ कमबैक करा है. फैंस इस रियलिटी शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस शो को फिर से सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी अपने दमदार अंदाज में होस्ट करते नजर आएंगें. इन सबके बीच फैंस इस मोट्स कॉन्ट्रोवर्शियल शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर इसके फॉर्मेट और प्रीमियर डेट तक को जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए यहां हम आपको बताते हैं ‘बिग बॉस तेलुगु 9’ कब और कहां टेलीकास्ट होगा?

कब और कहां टेलीकास्ट होगा ‘बिग बॉस तेलुगु 9’?
‘बिग बॉस तेलुगु’ का 9वां सीज़न बेहद खास है क्योंकि इसमें एक की बजाय दो घरों का एक नया फॉर्मेट है, जो एक्साइटमेंट को दोगुना कर देता है. तेलुगु इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरों के साथ-साथ आम लोगों को भी खुद को साबित करने और सुर्खियां बटोरने का मौका मिलेगा. इसी के साथ बता दे कि बिग ‘बॉस तेलुगु 9’ का ऑफिशियल लॉन्च 7 सितंबर को शाम 7 बजे होगा. प्रीमियर सब्सक्राइबर्स के लिए जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और एपिसोड फेमस तेलुगु चैनल स्टार मां पर भी टेलीकास्ट होंगे. नागार्जुन इस ग्रैंड प्रीमियर के दौरान कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन देंगे और इसी के साथ इस एक्साइटिंग शो के 9वें सीजन की शुरुआत हो जाएगी.

क्या है ‘बिग बॉस तेलुगु 9’ की थीम
बता दें कि सीज़न 9 की थीम “अग्निपरीक्षा” है. यह थीम बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के सामने आने वाली कठिन चुनौतियों को दिखाएगी. दो-हाउस फॉर्मेट में उस समय एक दिलचस्प मोड़ आएगा जहां सेलिब्रिटी और आम लोग या तो दो घरों में अलग-अलग रह सकते हैं या फाइनली एक साथ आने से पहले दोनों में मिल सकते हैं.

प्री-शो में आम कंटेस्टेंट्स की क्षमता का किया गया था टेस्ट
मेन सीज़न से पहले, मेकर्स ने अग्निपरीक्षा – बिग बिफॉर द बिगेस्ट नाम का एक प्री-शो लॉन्च किया था. एंकर श्रीमुखी द्वारा होस्ट किए गए इस शो में 45 चुने हुए कंटेस्टेंट्स ने कई फिजिकल और मेंटल टास्क में हिस्सा लिखा था.  बिंदु माधवी, नवदीप और अभिजीत सहित पूर्व बिग बॉस सितारों के एक पैनल ने कंटेस्टेंट्स का इवैल्यूएशन किया था.

45 में से, केवल 15 आम लोगों को आगे बढ़ने के लिए चुना गया था. इनमें मनीष, प्रिया, अनुषा, श्रीजा, पवन, प्रसन्ना, श्रेया, शाकिब, श्वेता, नागा, कल्कि, पवन कल्याण, हरीश, दिव्या और दहलिया शामिल हैं. ये सभी एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे और फेमस सेलेब्स के साथ बिग बॉस के घर में फाइनल स्पॉट सिक्योर करने की कोशिश करेंगे.

फैंस में शो को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट
सोशल मीडिया पर पहले से ही इसके फॉर्मेट और कंटेस्टेंट्स को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है. सेलिब्रिटी और आम लोगों के यूनिक मिक्स, डबल हाउस सेटअप और अग्निपरीक्षा थीम के साथ, बिग बॉस तेलुगु 9 दर्शकों के लिए लगातार ड्रामा और मनोरंजन लेकर आने वाला है.

ये भी पढ़ें:-Vash Level 2 Box Office Day 7: ‘वॉर 2’-‘कुली’ पिट गई, लेकिन इस फिल्म ने चुपचाप 7 दिन में वसूल लिया अपना 100 फीसदी बजट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button