राष्ट्रीय

IIT Jodhpur Director Attack Case | Deepak Arora | IIT जोधपुर डायरेक्टर को एसोसिएट प्रोफेसर ने…

IIT जोधपुर परिसर में डायरेक्टर से एसोसिएट प्रोफेसर ने मारपीट की। एसोसिएट प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि विभागीय मीटिंग के दौरान एसोसिएट प्रोफेसर ने गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया।

.

कर्मचारी ने बचाव किया तो उन्हें मारने और उनके परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी। वहीं दूसरी ओर, एसोसिएट प्रोफेसर ने डायरेक्टर पर बंधक बनाकर राजकार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

मामला मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे का है। दोनों पक्षों ने करवड़ थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया- केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर दीपक कुमार अरोड़ा को गिरफ्तार किया है।

मीटिंग के दौरान गाली-गलौच और मारपीट की IIT जोधपुर में कार्यवाहक कुलसचिव अंकुर गुप्ता ने एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार अरोड़ा (47) के खिलाफ डायरेक्टर डॉ. अविनाश कुमार अग्रवाल पर हमला करने और एक कर्मचारी को जातिसूचक गाली देने का मामला दर्ज करवाया है।

FIR में बताया- घटना 2 सितंबर को सुबह 11:30 बजे IIT जोधपुर के चाणक्य पश्चिम प्रशासनिक खंड की दूसरी मंजिल की है। विभागीय मीटिंग के दौरान डॉ. दीपक अरोड़ा ने डायरेक्टर डॉ. अविनाश कुमार अग्रवाल से गाली-गलौज की।

डायरेक्टर ने अपने बचाव में दीपक अरोड़ा के दोनों हाथ पकड़े तो उनको लात मारी। हमले से उनके (डायरेक्टर) दाहिने पैर में चोट आई है। डॉ. अरोड़ा ने डायरेक्टर को घेरकर रखा ताकि वे ऑफिस से बाहर नहीं निकल पाएं।

डायरेक्टर ऑफिस के कर्मचारी बीच-बचाव करने पहुंचे तो डॉ. अरोड़ा ने कर्मचारी विवेक गौतम के साथ भी मारपीट की। उन्हें जातिसूचक गालियां दी। विवेक गौतम और उनके परिवार को खत्म करने की धमकी दी। विवेक के दाहिने हाथ में चोट आई है।

इस दौरान केमिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. पराग देशपांडे और डीन फैकल्टी अफेयर्स डॉ. नीरज जैन भी मौजूद थे। FIR में मारपीट, राजकार्य में बाधा पहुंचाने, जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौच करने के आरोप लगाए गए हैं।

पीड़ितों की मेडिकल जांच करवाई करवड़ थानाधिकारी लेखराज सियाग ने रिपोर्ट के आधार पर FIR दर्ज की। पीड़ितों की मेडिकल जांच करवाई। सूत्रों के अनुसार IIT डायरेक्टर के पैर में हेयर लाइन फ्रैक्चर होने पर इलाज करवाया गया।

वहीं मामला अनुसूचित जाति-जनजाति की धाराओं से संबंधित होने के चलते जांच एसीपी (मंडोर) नगेंद्र कुमार कर रहे हैं।

IIT के डायरेक्टर के खिलाफ भी FIR एसोसिएट प्रोफेसर दीपक कुमार अरोड़ा ने भी IIT के डायरेक्टर अविनाश कुमार और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसमें बंधक बनाकर राजकार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं।

घटना मंगलवार सुबह 11:40 से 12:40 के बीच की बताई गई है। एसोसिएट प्रोफेसर दीपक कुमार मूलत: कोटा के गुमानपुरा के रहने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button