Piplodi school accident is the result of education department’s negligence: MLA Jhalawar…

झालावाड़ के खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने पिपलोदी स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की।
झालावाड़ के खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने पिपलोदी स्कूल हादसे को लेकर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सरकार को घेरा। 25 जुलाई को पिपलोदी गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मृत्यु हुई थी और 21 बच्चे घायल हुए थे।
.
विधायक ने कहा कि यह हादसा शिक्षा विभाग की लापरवाही का नतीजा है। स्कूल की इमारत कई वर्षों से जर्जर थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी, लेकिन शिक्षा विभाग की जर्जर विद्यालयों की सूची में इस स्कूल का नाम शामिल नहीं था।
गुर्जर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री एक माह बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। शिक्षा मंत्री केवल अस्पताल जाकर लौट आए। हादसे के बाद प्रशासन ने स्कूल भवन को गिरा दिया। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा मृतक बच्चों के परिवारों को दी जा रही 10 लाख की आर्थिक सहायता और संविदा नौकरी पर्याप्त नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी विधायक का समर्थन किया। उन्होंने सत्तापक्ष के मंत्रियों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। विधायक गुर्जर ने पीड़ित परिवारों को कम से कम 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।