Girls forced to study in the open, conditions worsened due to rain hanumangarh Rajasthan | खुले…

हनुमानगढ़ के गांव मक्कासर में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की स्थिति हुई जर्जर।
हनुमानगढ़ के गांव मक्कासर में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की स्थिति चिंताजनक हो गई है। स्कूल के चार कमरे, बरामदे और शौचालय जर्जर हालत में हैं। सुरक्षा कारणों से जर्जर कमरों को ताला लगाकर बंद कर दिया गया है।
.
स्कूल प्रशासन को छात्राओं को खुले में बैठाकर पढ़ाई करवानी पड़ रही है। हालिया बारिश ने स्थिति को और भी खराब कर दिया है। प्राइमरी कक्षाओं के बरामदों की छत में सीलन आ गई है। कमरों की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं।
मध्याह्न भोजन की तैयारी में भी परेशानी आ रही है। रसोई की छत से बारिश का पानी टपकता है, जिससे खाना बाहर बनाना पड़ रहा है। पोषाहार स्टोरेज कक्ष भी खस्ताहाल है। स्कूल में चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।
असुरक्षित भवन के कारण छात्राओं का नामांकन घट गया है। बारिश के दिनों में उपस्थिति और भी कम हो जाती है। कई परिवार बाढ़ की स्थिति के कारण सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं, जिससे उनके बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे।
प्रिंसिपल विनोद कुमारी के अनुसार, विभागीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवाया जा चुका है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल का निरीक्षण करने और मरम्मत के लिए बजट आवंटित करने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।