कल ही पुतिन से मिले शहबाज, आज हो गया पाकिस्तान को ठिकाने लगाने का इंतजाम, आसिम मुनीर के फूले…

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई मीटिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की ईच्छा जताई. इस मीटिंग के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिससे पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के भीतर डर समा जाएगा. साल 2026 तक रूस भारत को और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम देने वाला है.
रूस से और S-400 सिस्टम खरीदेगा भारत
भारत ने साल 2018 में एस-400 के लिए रूस के साथ 5.4 बिलियन डॉलर के एग्रीमेंट पर साइन किया था. इस डील के तहत आखिरी दो यूनिट 2026 और 2027 तक भारत को मिलेंगी. इसके अलावा भी भारत रूस से और S-400 सिस्टम खरीदने की योजना बना रहा है, ताकि सुदर्शन चक्र प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद मिल सके.
रूसी न्यूज एजेंसी TASS की रिपोर्ट के मुताबिक, संघीय सेवा के डायरेक्टर दिमित्री शुगायेव ने कहा, ‘भारत के पास पहले से ही हमारी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम है. भारत रूस से एस-400 के और यूनिट खरीदने और Su-57 खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है.’
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 ने PAK के हमलों को किया नाकाम
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के एस-400 डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर हमले को हवा में ही ध्वस्त कर दिया था. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने इसे गेम चेंजर करार दिया था. पाकिस्तान इस सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम को भेद नहीं पाया था.
यह एयर डिफेंस सिस्टम 600 किलोमीटर तक दुश्मन की गतिविधियों का पता लगा सकती है और एक साथ 100 से ज्यादा टारगेट पर नजर रख सकती है. 400 किलोमीटर की दूरी यह फाइटर प्लेन, ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइलों, बॉम्बर प्लेन को नष्ट कर सकती है.
आसिम मुनीर की उड़ी नींद
पुतिन के साथ बैठक के दौरान पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने व्यापार, ऊर्जा, कृषि, निवेश, डिफेंस एआई जैसे क्षेत्रों में रूस के साथ सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई. दोनों नेताओं ने साउथ एशिया, अफगानिस्तान, मिडिल ईस्ट और यूक्रेन संघर्ष जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की. शहबाज शरीफ के साथ आसिम मुनीर भी चीन गए हैं, लेकिन अब भारत को एस-400 मिलने की खबर से उनकी नींद उड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से 2024 तक आए लोगों को भारत में रहने की इजाजत