खेल

भारत-पाकिस्तान मैच टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू, कब और कैसे खरीदें? कीमत जान उड़ जाएंगे होश

एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैच से करेगी. मगर सबको इंतजार है तो 14 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान (Asia Cup India vs Pakistan Match Date) का. भारत-पाक मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. टिकटों की खरीद के लिए एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 3 पैकेज जारी किए हैं.

आपको बताते चलें कि टूर्नामेंट में कुल 8 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत को ओमान, पाकिस्तान और UAE के साथ ग्रुप A में रखा गया है. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को ग्रुप बी में रखा गया है. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार किसी क्रिकेट मैच में भिड़ रहे होंगे.

टिकटों के लिए जारी 3 पैकेज

पैकेज 1- यदि आप ग्रुप A के सारे मैच देखना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआती कीमत 11000 रुपये होगी. इस पैकेज को खरीदने पर फैंस भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE के सिर्फ ग्रुप मैच देख पाएंगे.

पैकेज 2- इसमें सुपर-4 चरण के मैच भी शामिल होंगे. पैकेज 2 की कीमत 12,500 रुपये से शुरू होगी है. इस पैकेज को खरीदने वाले फैंस सुपर-4 चरण के मैचों को भी देख पाएंगे.

पैकेज 3- तीसरे पैकेज में ग्रुप मैच, सुपर-4 चरण के सिर्फ 2 मैच और फाइनल भी सम्मिलित होगा, इसकी कीमत भी 12,500 रुपये होगी. हालांकि इसमें फैंस सुपर-4 स्टेज के सिर्फ 2 मैच देख पाएंगे.

  • पैकेज 1- 11,000 रुपये
  • पैकेज 2- 12,500 रुपये
  • पैकेज 3- 12,500 रुपये

कैसे खरीदें टिकट?

एशिया कप 2025 के टिकट खररीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको platinumlist.net नाम की वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाइट के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट प्राइस 8,730 रुपये से शुरू है. प्रीमियम टिकट की कीमत लगभग 18,710 रुपये है. भारत-पाक मैच के लिए पवेलियन ईस्ट स्टैंड पर टिकट खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 22,457 रुपये देने होंगे.

यह भी पढ़ें:

साउथ अफ्रीका ने ODI वर्ल्ड कप के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानिए किस-किस को मिला मौका?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button