Woman dies after being hit by a private bus, CCTV | बस की टक्कर से महिला गार्ड की मौत, VIDEO:…

एक निजी बस ने बाइक सवार युवक-युवती को कुचल दिया। इलाज के दौरान आज सुबह महिला की मौत हो गई। जबकि घायल युवक का इलाज जारी है। हादसा 29 अगस्त की शाम उदयपुर में गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में बलीचा बाइपास पर हुआ था। जिसका आज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
.
बाइक पर बैठी महिला ममता और युवक उछलकर करीब 20 फीट दूर गिर गए। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि ममता की इलाज दौरान मौत हो गई। वह एमबी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करती थी। जिस बस ने टक्कर मारी, उसकी जब्तगी सहित कार्रवाई की जा रही है।
इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने जोरदार हंगामा किया।
महिला की मौत के बाद परिजनों का मोर्चरी बाहर हंगामा इधर, इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने जोरदार हंगामा किया। मृतक महिला के भाई और कॉन्स्टेबल राम प्रसाद ने बताया कि हादसे के बाद अभी तक पुलिस ने बस को जब्त नहीं किया। बार-बार थाने में गुहार लगाने के बावजूद एक दिन पहले मेरी एफआईआर ली गई। मैं खुद चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाने में पोस्टेड हूं। इसके बावजूद मेरी सुनवाई नहीं हो रही। मेरी मांग है कि मेरी बहन के दोनों बेटों को संविदा पर नौकरी दी जाए।
महिला ने बाइक सवार युवक से लिफ्ट ली थी पुलिस के अनुसार महिला रोज की तरह 29 अगस्त को हॉस्पिटल में ड्यूटी से फ्री हुई। उसने कोर्ट चौराहा पर बाइक सवार युवक मोहम्मद आसिफ से लिफ्ट मांगी थी। दोनों गोवर्धन विलास होते हुए बलीचा जा रहे थे, बाइपास पर यह हादसा हो गया। आसिफ का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।